'एक चुटकी आसमान' और 'तुम्हारी दिशा' जैसे टीवी के कई धारावाहिकों के लिए काम कर चुकी टीवी अभिनेत्री छवि मित्तल 2 महीने पहले बेटे के जन्म से दूसरी बार मां बनी। इस एक्ट्रेस के पति मोहित हुसैन ने सोशल मीडिया के माध्यम से बेटे की पैरों की झलक अपने चाहने वालों को दिखाई थी, लेकिन छवि मित्तल के चाहने वाले उनके बेटे की शक्ल देखना चाह रहे थे। अब तक छवि मित्तल ने अपने बेटे की शक्ल अपने चाहने वालों को नहीं दिखाई थी और चाहने वाले बेसब्र हो रहे थे, इसीलिए फाइनली इस अभिनेत्री ने अपने बेटे का चेहरा दिखा दिया है।
Third party image reference
तस्वीर में छवि मित्तल अपने बेटे से दुलार करती हुई नजर आ रही हैं। उनका बेटा देखने में काफी क्यूट है। हालांकि उसके बेटे के पूरी शक्ल नहीं दिखाई पड़ रही है, लेकिन उनके चाहने वालों के लिए उनके बेटे की एक झलक ही काफी है।
Third party image reference
छवि मित्तल ने अपने बेटे का नाम अरहम हुसैन रखा है, जिसकी जानकारी छवि के पति मोहित हुसैन ने बेटे के जन्म के कुछ दिनों बाद ही दी थी। उस समय मोहित ने अपने नवजात बेटे के पैरों की झलक दिखाई थी। मोहित से छवि मित्तल ने 14 साल पहले विवाह किया था। इस कपल की पहले से ही एक बेटी है, जो बेहद मासूम और प्यारी है। बेटे के जिंदगी में आने के बाद इस शादीशुदा जोड़ी की जिंदगी और खुशहाल हो गई है।
Third party image reference
आपको जानकर हैरानी होगी कि दूसरे बेटे को छवि मित्तल ने 9 महीने तक नहीं बल्कि पूरे 10 महीने तक कोख में रखा। 10 महीने तक गर्भावस्था में रहने के बाद उन्होंने दूसरे बेटे को जन्म दिया। आमतौर पर किसी भी महिला की डिलीवरी 9 महीने में ही हो जाती है, लेकिन कभी-कभी बच्चे को पनपने में 10 महीने का समय लग जाता है। यही छवि मित्तल के साथ हुआ। इस अभिनेत्री ने पूरे 10 महीने तक दूसरी प्रेग्नेंसी को इंजॉय किया।
Source: Chavi Mittal Instagram