टीवी अभिनेता पर्ल वी पूरी दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिये हैं. कलर्स टीवी के सुपरनैचरल शो 'नागिन 4' में उनके अभिनय को बेहद पसंद किया गया. शो में पर्ल माहिर का रोल प्ले कर रहें थे. बात की जाएं पर्ल के असल ज़िन्दगी की तो उनका नाम अब तक तीन मशहूर एक्ट्रेसस के साथ जोड़ा जा चुका हैं.
Third party image reference
सोशल मीडिया पर जमकर खबरें उडी थी की पर्ल और टीवी एक्ट्रेस अस्मिता सूद एक दूसरे संग रिलेशनशिप में हैं लेकिन यह सिर्फ एक महज़ अफवा रही. उसके बाद पर्ल का नाम टीवी जगत की सबसे न्हट्खट एक्ट्रेस हिबा नवाब के साथ जोड़ा गया. दोनों ने एक साथ टीवी शो में काम किया और दोनों के बीच काम के ज़रिये नज़दीकया बढ़ गई और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगें.
Third party image reference
पर दोनों का किसी कारणों के चलते ब्रेकअप हो गया. फिर पर्ल नागिन 3 की एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना संग अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में रहें. फ़िलहाल पर्ल का स्टेटस इन दिनों सिंगल चल रहा हैं. लेकिन पर्ल की ज़िन्दगी में एक ऐसी लड़की रही जिसे वो 9 साल तक प्यार करते रहें.
Third party image reference
जब पर्ल 10वीं क्लास में थे तभी उन्हें एक लड़की से प्यार हो गया था और दोनों एक दूसरे संग रिलेशनशिप में रहने लगे. पर्ल की गर्लफ्रेंड शाहरुख खान बहुत बड़ी फैन थी और वो चाहती थी पर्ल भी एक स्टार बने जिसके लिए पर्ल ने अभिनेता बनने का रास्ता चुना. पर्ल तो स्टार बन गाये लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड अभी उनके साथ नहीं जिसके साथ वो 9 साल तक रिलेशनशिप में रहें.