बॉलीवुड के लिए 2019 अब तक बेहद ही शानदार रहा है. इस साल रिलीज हुई फिल्मों में से कुल 15 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक कमाई करने में सफलता हासिल की है.
Third party image reference
8 नवबंर को सिनेमा घरों में दस्तक देने वाली फिल्म बाला टिकिट खिड़की पर शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. यह फिल्म इस साल 100 करोड़ से अधिक कमाई करने वाली फिल्म 15 वीं फिल्म है. तो आज हम लेकर आए है 2019 में 100 करोड़ क्लब की शान बढानें वाली 15 फिल्मों की लिस्ट.
2019 में 199 करोड़ क्लब की शान बढानें वाली 15 फिल्मों की लिस्ट
Third party image reference
2019 में सबसे पहले 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली फिल्म है उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक. 11 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल 245.36 करोड़ की कमाई की थी. वहीं इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है वॉर. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के शानदार अभिनय से सजी इस फिल्म ने 317.67 करोड़ की कमाई की है.
Third party image reference
100 करोड़ क्लब में शामिल 15 फिल्मों की लिस्ट, 1) वॉर(317.67 करोड़), 2) कबीर सिंह(278.24 करोड़), 3) उरी(245.36करोड़), 4) भारत(211.07 करोड़), 5) मिशन मंगल(202.98 करोड़), 6) हाउसफुल 4(191.29 करोड़), 7) टोटल धमाल(154.23 करोड़), 8) केसरी(153.41 करोड़), 9) छिछोरे(153.09 करोड़), 10) सुपर 30(146.94 करोड़), 11) साहो(142.95 करोड़), 12) ड्रीम गर्ल(142.26 करोड़), 13) गली बॉय(140.25 करोड़), 14) दे दे प्यार दे(103.64 करोड़) और 15) बाला(100.15* करोड़).
Third party image reference
Third party image reference
तो दोस्तों, इन 15 फिल्मों में से आपको कौनसी फिल्म सबसे ज्यादा पसंद हैं, जिसे आप बार-बार देखना पसंद करेंगे. कमेंट सेक्शन में अपनी मन की बात को हमारे साथ जरूर शेयर करें. धन्यवाद