अगले साल T20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। अगर भारतीय खिलाड़ियों को देखा जाए। हमारे सामने बहुत नाम आते हैं। परन्तु टी 20 रैंकिंग के हिसाब से टॉप 10 प्लेयर हम आपको बताएंगे। अगर यह टी 20 वर्ल्ड कप खेलते है। तब भारतीय टीम धमाल मचा देगी।
Third party image reference
इस लिस्ट में पहले नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है। रोहित शर्मा ने 101 टी 20 मैच खेले है। रोहित शर्मा ने 4 शतक लगाए हैं। इनका हाई स्कोर 118 है। रोहित शर्मा ने अट्ठारह अर्थ शतक लगाएं है। T20 करियर में इन्होंने 116 छक्के मारे हैं। आईसीसी T20 रैंकिंग में रोहित शर्मा सातवें नंबर पर है।
"यह लिस्ट icc टी 20 रैंकिंग के हिसाब से बनाई है। "
इस लिस्ट में दूसरे खिलाड़ी के एल राहुल है। इस खिलाड़ी ने अभी तक मात्र 31 टी 20 मैच खेले है। इन्होंने दो शतक और 6 अर्थ शतक लगाएं है। इनका हाई स्कोर 110 है। आईसीसी T20 रैंकिंग में राहुल आठवें नंबर पर है।
Third party image reference
तीसरे खिलाड़ी का नाम शिखर धवन है जो T20 रैंकिंग में 12वीं स्थान पर है। शिखर धवन ने 58 मैच खेले हैं। जिनमें उन्होंने 9 अर्धशतक लगाए हैं। इनका स्ट्राइक रेट 128 है। यह वर्ल्ड के बेस्ट ओपनर में से एक है। यह टी 20 करियर में 46 छक्के लगा चुके है।
चौथे खिलाड़ी विराट कोहली है। टी 20 रैंकिंग में यह 15 वे स्थान पर है। कोहली ने 72 मैच खेले है। यह 22 अर्द्धशतक लगा चुके है। कोहली ने अभी तक कोई शतक नहीं लगाया है।
पांचवे खिलाड़ी धोनी है। यह टी 20 रैंकिंग में 78 नंबर पर आ चुके है। धोनी 85 मेचो में 42 बार नॉट आउट रहे है। धोनी ने मात्र 2 अर्धशतक लगाए है। इनका वर्ल्ड कप में रहना बहुत जरूरी है।
आप इन खिलाड़ियों के अलावा अन्य किसे टी 20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए देखना चाहते है। कमेंट में बताये।
अब गेंदबाजों की बात करते है।
Third party image reference
यहाँ पहले नंबर पर कुलदीप यादव है। टी 20 रैंकिंग में यह 14वे स्थान पर है। कुलदीप ने मात्र 18 मैचों में 35 विकेट लिए है। यह टी 20 के बेहतरीन बॉलर है।
दूसरे नंबर पर युज्वेंन्द्र चहल है। टी 20 रैंकिंग में यह 25वे नंबर पर है। इन्होने मात्र 34 मैचों में 50 विकेट लिए है।
"ऋषभ पंत , मनीष पाण्डे और श्रेयश अय्यर का नाम इस लिस्ट में नहीं है। आप इनमें में से किन 2 बल्लेबाजो को टी 20 वर्ल्ड कप में देखना चाहते है। निचे कमेंट में नाम लिखे। "
Third party image reference
तीसरे नंबर पर भुक्नेश्वर कुमार है। टी 20 रैंकिंग में यह 29 वे स्थान पर है। 40 मैचों में भुवि ने 39 विकेट लिए है।
चौथे खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह है। बुमराह वनडे के नंबर 1 बॉलर है। इन्होने टी 20 में 42 मैचों में 51 विकेट लिए है। यह टी 20 रैंकिंग में 40 वे स्थान पर है।
अब आलराउंडर की बात करते है।
पहले नंबर पर हार्दिक पंड्या है। 38 मैचों में हार्दिक ने 37 विकेट लिए है। इसके अलावा बल्लेबाजी में इनका स्ट्राइक रेट 154 का है।
टी 20 में 15 खिलाडियों की टीम जाएगी। हमें इन 10 के अलावा 5 अन्य खिलाडियों के नाम बताये। जो धमाल मचाएंगे।
दोस्तों आपको यह पोस्ट पसंद आये। तब लाइक करना न भूलें।