Thursday, 21 November 2019

10 करोड़ के लिए इस अभिनेता की कर दी गयी थी हत्या, शूटर ने चलाई थी ताबड़तोड़ 16 गोलियां

दोस्तों बॉलीवुड़ फिल्मों में दिखाया जाता है कि बड़े लोगों से डॉन पैसे वसूलते हैं। तथा पैसा ना देने पर मारपीट करते थे और हत्या भी कर देते थे। ठीक उसी तरीके से बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता के साथ भी हुआ था जैसा कि उनसे 10 करोड रुपये की मांग की गई थी तथा 10 करोड ना देने की वजह से बॉलीवुड के इस स्टार को गोलियों से सरेआम भून दिया गया था। आइए जानते हैं उस दिग्गज स्टार के बारे में-
दोस्तों हम बात कर रहे हैं दिल्ली की पंजाबी फैमिली में गुलशन कुमार के बारे में जिन्होंने छोटी सी उम्र में ही बड़े-बड़े सपने संजोए रखा था। गुलशन कुमार ने दिल्ली मे जूस की दुकान से पैसे कमाना शुरू किया मगर फिर भी उनके दिल में म्यूजिक के लिए बहुत ही जगह थी गुलशन जूस की दुकान करने के बाद सफलता हाथ नहीं लगते हुए देखा तो उन्होंने मुंबई की तरफ रुख किया और गुलशन कुमार मुंबई में जाते ही कामयाबी की सीढ़ी चढ़ने लगी तथा देखते ही देखते बड़ी तेजी से आगे बढ़ने लगे।


Third party image reference
मगर उनके आगे बढ़ने के साथ-साथ उनके दुश्मन भी अधिक मात्रा में बढ़ने लगे तथा इसी वजह से उनकी हत्या भी हो गई। आपको जानकारी के लिए बता दें कि एस हुसैन जैदी ने अपनी किताब "माई नेम इज अबू सलेम" में बताया कि अबू सलेम ने सिंगर गुलशन से 10 करोड़ रुपये देने के लिए कहा था हालांकि गुलशन कुमार ने मना कर दिया था जिसके बाद 12 अगस्त 1997 को मुंबई के जीतेश्वर महादेव मंदिर के बाहर 16 गोलियां मारकर गुलशन जीकी हत्या कर दी गई थी।
गुलशन के लिए इमेज परिणाम

Third party image reference
जब पैसा मांगा गया तो गुलशन ने कहा कि जो पैसे हम तुम्हें देंगे उतना ही पैसे लगा कर के हम वैष्णो देवी में भंडारा करा देंगे। इस बात से बेहद नाराज सलेम ने शूटर राजा के जरिए गुलशन का दिनदहाड़े मर्डर करवा दिया था। गुलशन कुमार को मारने के बाद शूटर राजा ने अपना फोन 10 से 15 मिनट तक ऑन रखा था जिससे गुलशन कुमार की चीखें अबू सलेम सही से सुन सके।


Third party image reference
दोस्तों गुलशन कुमार की इस तरह से हुई हत्या के बारे में आपकी क्या राय है कमेन्ट करके बताएं साथ ही इस चैनल को फॉलो करें।