हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते में भी टीवी चैनलों पर प्रसारित होने वाले शो की टीआरपी लिस्ट जारी हो गई है l हर बार की तरह इस बार भी सलमान खान का शो बिग बॉस 13 टीआरपी लिस्ट में टॉप 10 से बाहर हो गया है l इस बार इस लिस्ट में टीवी शो 'कहां हम कहां तुम' की एंट्री हुई है l आइये जानते हैं कौन सा शो किस स्थान पर है ?
1. कुंडली भाग्य-
Third party image reference
जी टीवी पर प्रसारित होने वाला शो दूसरे हफ्ते में भी पहले स्थान पर बरकरार है l इस शो की लोकप्रियता दर्शकों में बहुत ज्यादा है l
2. छोटी सरदारनी-
Third party image reference
कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला यह शो दूसरे स्थान पर है l
3. ये रिश्ता क्या कहलाता है -
Third party image reference
यह शो तीसरे स्थान पर है l कार्तिक और नायरा की प्रेम कहानी इस शो को हमेशा टॉप 10 में शामिल रखती हैं l
4. ये जादू है जिन्न का -
Third party image reference
यह शो टीआरपी की लिस्ट में चौथे स्थान पर है l
5. कुम कुम भाग्य-
Third party image reference
यह टीवी शो पांचवें स्थान पर पहुंच गया है l
6. तारक मेहता का उल्टा चश्मा-
Third party image reference
इस लिस्ट में छठे नंबर पर कॉमेडी टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा बना हुआ है।
7. द कपिल शर्मा शो -
Third party image reference
टीवी शो लगातार दर्शकों को गुदगुदाने में सफल हुआ है। इस हफ्ते टीवी शो ने टीआरपी लिस्ट में सांतवा स्थान हासिल किया है।
8. Indian Idol-
Third party image reference
सिंगिंग रियलिटी शो indian idol टीआरपी लिस्ट में आठवें स्थान पर है l
9. कहा हम कहा तुम-
Third party image reference
स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाले टीवी शो कहां हम कहां तुम ने टीआरपी लिस्ट में धांसू एंट्री मारी है। टीवी शो को नौंवी पोजिशन मिली है। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है l
10. ये रिश्ते है प्यार के -
Third party image reference
स्टार प्लस पर दिखाया जाने वाला टीवी शो इस बार इस लिस्ट में 10वीं पोजिशन पर है। ये टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ l