साल 2019 के 46वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है और इस हफ्ते इस लिस्ट में काफी उथल पुथल देखने को मिली है। चलिए जानते है कि आखिर इस हफ्ते टॉप 10 की लिस्ट में कौन-कौन से शो शामिल है?
1) कुंडली भाग्य - धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या के सीरियल को कोई भी नम्बर वन के पायदान से नहीं हिला पाया है।
Third party image reference
2) कुमकुम भाग्य - सृति झा और शब्बीर की केमेस्ट्री को लोग सालों से पसंद करते आ रहे है और इस हफ्ते भी इस सीरियल को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है। ये शो इफ्ते दूसरे पायदान पर है।
Third party image reference
3) ये जादू है जिन्न का - विक्रम सिंह चौहान और अदिति शर्मा स्टारर इस सीरियल ने फाइनली इस हफ्ते टॉप 10 की लिस्ट में एंट्री मार ली है। इस शो ने तीसरे पायदान पर अपना कब्जा जमाया है।
Third party image reference
4) तारक मेहता का उल्टा चश्मा - सब टीवी के इस कॉमेडी शो ने इस हफ्ते चौथा स्थान हासिल किया है।
Third party image reference
5) ये रिश्ता क्या कहलाता है - सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' ने इस हफ्ते पांचवे स्थान पर कब्जा जमाया है।
Third party image reference
6) छोटी सरदारनी - बीते दिनों फैंस ने इस शो पर खूब प्यार लुटाया है, लेकिन इस हफ्ते इस शो की रेटिंग्स में गिरावट देखने को मिली है।
Third party image reference
7) डांस प्लस 5 - इस डांसिंग रिएलिटी शो को शुरु हुए कुछ ही हफ्ते हुए है और शुरु होते ही इस शो ने टॉप 10 की लिस्ट में एंट्री मार ली है। इस हफ्ते ये शो 7वें नम्बर पर है।
Third party image reference
8) कौन बनेगा करोड़ पति - अमिताभ बच्चन का ये शो इस हफ्ते 8वें नम्बर पर है।

Third party image reference
9) बिग बॉस 13 - सलमान खान का शो आखिरकार टीआरपी की टॉप 10 लिस्ट में आ ही गया।
Third party image reference
10) द कपिल शर्मा शो - द कपिल शर्मा शो की रेटिंग्स इस हफ्ते गिरी है और ये सीधा 10वें नम्बर पर आ चुका है।
दोस्तों अगर यह जानकारी आपको अच्छी लगे तो पोस्ट को लाइक, कमेंट और शेयर जरुर करें। ऐसी ही खबरें लगातार पाने के लिए हमें फॉलो करना ना भूलें।