Monday, 25 November 2019

दीवानगी की सारी हदें पार कर दीं इन फैंस ने, नंबर 1 ने 2 साल तक नहीं कटवाई थी अपनी दाढ़ी

बॉलीवुड सितारों का अपने फैंस के साथ रिश्ता बहुत गहरा होता है। आज यह बॉलीवुड सितारे जिस मुकाम पर हैं अपने फैंस की बदौलत हैं। बॉलीवुड सितारों के लिए फैंस की दीवानगी देखते ही बनती है। आज हम आपको ऐसे दीवाने फैंस के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने दीवानगी की सारी हद पार कर दी। आर्टिकल पसंद आए तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर करना ना भूलें।
3. शाहरुख खान के हर पल को बदल दिया मूर्तियों में

Third party image reference
शाहरुख खान की फैन फॉलोइंग भारत सहित दुनियाभर में है। अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहने वाली पेज विल्सन नाम की उनकी एक फैन शाहरुख खान के हर मोमेंट को मूर्तियों में तब्दील कर रही है। शाहरुख खान द्वारा निभाए गए यादगार किरदार को या फिर उनका निजी जीवन, पेज विल्सन ने उनके हर प्यारे पल को मूर्तियों में गढ़ा है।
2. जब पैर पर गिरकर रोने लगा यह फैन
Third party image reference
रवीना टंडन की फिल्मों में उपस्थिति भले ही कम हो गई हो लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग आज भी कम नहीं हुई है। जब रवीना टंडन राजस्थान के कोटा में रजवाड़ा क्रिकेट लीग के सीजन-2 में बतौर गेस्ट शामिल हुईं तो एक फैन उनके पैरों पर गिरकर रोने लगा। रवीना टंडन का डाई हार्ड फैन शनिवार से उनका इंतजार कर रहा था और रविवार को रवीना टंडन से मिलने की उसकी तमन्ना पूरी हो गई। इस युवक को रवीना टंडन ने उठाया और चुप कराकर पानी पिलाया। इस युवक ने अपने शरीर पर टैटू से लिखवाया था रवीना टंडन उसकी भगवान हैं।
1. 2 साल तक नहीं कटवाई अपनी दाढ़ी

Third party image reference
यूं तो बाहुबली स्टार प्रभास के करोड़ों चाहने वाले हैं लेकिन भोपाल के रहने वाले अरुण जोगी की बात ही अलग है। दीवानगी का आलम इस कदर है कि अरुण ने बाहुबली 2 के रिलीज के इंतजार में 2 साल तक दाढ़ी नहीं कटवाई थी। वह अपनी बाइक पर प्रभास की तस्वीर लगाकर घूमते हैं। वह 2005 में चेन्नई एयरपोर्ट पर प्रभाव से मिल चुके हैं। अरुण 2 साल से इंतजार कर रहे थे आखिर बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा। बाहुबली 2 रिलीज होते ही वह फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंच गए।