दोस्तों आज हम आपको वॉर, जोकर और सई रा नरसिम्हा रेड्डी फिल्म की पहले दिन की कमाई के बारे में बताएंगे.
Google images
वॉर - सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी भारतीय सेना के स्पेशल मिशन हैंडल करने वाले मेजर कबीर लूथरा (ऋतिक रोशन) पर है जो किसी वजह से भारतीय सेना से गद्दारी कर लेते है. हालांकि उन्होंने ऐसा क्यों किया है यही इस फिल्म का सबसे बड़ा सस्पेंस है. कबीर अब देश के लिए खतरा है जिसे ढूंढ निकालने और खत्म कर देने की जिम्मेदारी खालिद खान (टाइगर श्रॉफ) को दी जाती है जिसे कबीर ने ट्रैन किया होता है. एक्शन से भरपूर इस फिल्म ने Sacnilk.com के मुताबित पहले दिन 55 करोड़ रुपए (हिंदी,तमिल और तेलुगु) कमाए है जिसमे सिर्फ हिंदी से 50 करोड़ रुपए शामिल है.
Google images
जोकर - टॉड फिलिप्स के निर्देशन में बनी फिल्म जोकर में जोकर को करीब से बताया गया है कि कैसे एक आम इंसान क्रिमिनल बन जाता है. फिल्म की कहानी आर्थर फ्लेक (हॉकिन फीनिक्स) की है जो अपनी जिंदगी से बेहद निराश है. वह अपनी बीमार मां के साथ रहता है. वो गलत राश्ता तब चुनता है जब शहर में शराफत से जीना मुश्किल हो जाता है. दमदार कहानी, डायरेक्शन और जोकर की बेहतरीन एक्टिंग से सजी इस फिल्म को दुनियाभर में सराहा जा रहा है. इस फिल्म ने इंडिया टुडे के मुताबित पहले दिन 5 करोड़ रुपए (इंडिया) कमाए है.
Google images
सई रा नरसिम्हा रेड्डी - मेगास्टार अमिताभ बच्चन और चिरंजीवी सहित कई दिग्गज कलाकारों से सजी इस फिल्म उय्यलवाडा के पालेदार नरसिम्हा रेड्डी की है जो अपनी प्रजा और धरती की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहता है. जो अपने गुरु गोसाई वेंकन्ना (अमिताभ बच्चन) के मार्ग पर चलता है. यह पहला ऐसा शूरवीर है जिसने अंग्रेजों के खिलाफ बगावत की थी. सुरेंद्र रेड्डी के बेहतरीन निर्देशन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबित 45 करोड़ रुपए (तमिल, तेलुगु और हिंदी) कमाए है.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और कमेंट जरूर करे, ऐसी ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो करना ना भूले