Tuesday 29 October 2019

Box Office: चौथे दिन हाउसफुल 4 ने मचाई तबाही, कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़

Third party image reference
हाउसफुल 4 को फिल्म समीक्षकों द्वारा नेगेटिव प्रतिक्रिया मिली है। पिछले 4-5 सालों में अक्षय कुमार की यह पहली फिल्म है, जिसे नेगेटिव प्रतिक्रिया मिली है। इसके बावजुद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छी कमाई कर रही है। पहले वीकेंड शानदार कारोबार के बाद फिल्म ने सोमवार को चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचा दी। फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ पार कर चुका है।

Third party image reference
फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज की गयी थी। इस मल्टीस्टारर फिल्म में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, बॉबी देओल, पूजा हेगड़े, कृति सेनन कर कृति खरबंदा मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 19.08 करोड़ का कारोबार किया था। दूसरे दिन शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 18.81 करोड़ रहा। तीसरे दिन रविवार को दिवाली के दिन फिल्म के कारोबार में गिरावट आयी और इस फिल्म फिल्म ने 15.33 करोड़ की कमाई की।

Third party image reference
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार चौथे दिन सोमवार को फिल्म का कलेक्शन करीब 32 करोड़ रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लम्बी छलांग लगायी है। फिल्म का कुल कलेक्शन 85 करोड़ पार कर चुका है। फिल्म के ग्रॉस कलेक्शन की बात करे तो भारत में फिल्म की कमाई 108 करोड़ हो चुकी है। दुनियाभर में फिल्म 135 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। फिल्म का अगला लक्ष्य 150 करोड़ को छूना है।