Tuesday 29 October 2019

दोस्त की गिफ्ट दी हुई ड्रेस पहनकर इवेंट में पहुंची यह एक्ट्रेस, दिखाई दी परी जैसी सुंदर

दुनिया में दोस्ती का रिश्ता सबसे सुंदर माना जाता है, जिसमे कभी धोका नहीं मिलता| और जब भी होने कोई दोस्त प्यार से गिफ्ट देता है तो हम उसे संभाल कर रखते है, भला ही वो गिफ्ट हमे पसंद ना आए फिर भी दोस्त का दिल रखने के लिए गिफ्ट को रखना ही पड़ता है|हाल ही में कुछ इस तरह का किस्सा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के साथ हुआ है|

Third party image reference
हाल ही में तमन्ना इवेंट में नज़र आयी, इस इवेंट में वो बहुत ही शार्ट ड्रेस पहनकर आयी थी जो उन्हें बहुत फिट हो रहा था|जब एक कैमरामैन ने उनसे पुछा की आपने इतना फिट ड्रेस क्यू पहना है तो उन्होंने जवाब दिया की ये ड्रेस मेरे सबसे करीबी दोस्त ने मुझे गिफ्ट की है, ये मुझे थोड़ी फिट हो रही है लेकिन इतना मैं बर्दाश्त कर सकती हूँ लेकिन अगर ये ड्रेस मैं नहीं पहनती तो उसे बहुत बुरा फील होता|

Third party image reference
इस कारनामे के बाद से तमन्ना सोशल मीडिया पर काफी ज़्यादा चर्चा में है और दर्शक उनकी बहुत तारीफ कर रहे है| क्यू की एक पॉपुलर एक्ट्रेस होने के बाद इस तरह की सोच रखना सच में काबिले तारीफ है|

Third party image reference


अपने करियर में तमन्ना ने कई बड़ी फिल्मो में काम किया है, साउथ फिल्मो के अलावा वो बॉलीवुड फिल्मो में भी काम कर चुकी है| इन दिनों वो 'बोले चूड़ियां' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त है|