दोस्तों। आए दिन टीवी पर कई शोज ऑन एयर हो रहे है। इसी तरह इस साल भी टीवी पर एक से बढ़कर एक शोज ऑन एयर किए जिनमें ज़्यादातर शोज लोगों का मनोरंजन करने में काफी हद तक सफल रहे। इसी तरह की सफलता हमें आगे भी देखने को मिलने वाली है क्योंकि इस साल ने अंत तक हमें फिर से टीवी पर कुछ नए शोज देखने को मिलने वाले है और आज हम आपको उन्हीं शोज के बारे में बताने जा रहे है जो कि जल्द यानी साल के आखिर तक ऑन एयर होने वाले है। तो आखिर कौन से है वो शोज आइए जानें।

1- दिल ये ज़िद्दी है : दिल ये ज़िद्दी है शो जल्द ही ज़ी टीवी पर ऑन एयर होने वाला है। शो में अभिनेता रोहित सुचांती और मेघा मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। शो का पहला प्रोमो लॉन्च हो चुका है जो लोगों को काफी पसंद भी आया है।
Third party image reference
2- मेरे डैड की दुल्हन : मेरे डैड की दुल्हन जल्द ही सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है। शो में अभिनेत्री श्वेता तिवारी काफी समय बाद टीवी पर वापसी करने वाली है। इस शो का प्रोमो भी कुछ दिनों पहले ही लॉन्च किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है। शो में श्वेता के अलावा वरुण बडोला भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
Third party image reference
3- ये जादू है जिन्न का : ये शो एक सुपरनैचुरल टीवी शो है जो बहुत जल्द स्टार प्लस पर दस्तक देने वाला है। शो में विक्रम सिंह चौहान और अदिति शर्मा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। शो का प्रोमो भी लॉन्च किया जा चुका है जिसमें सुपरनैचुरल शक्तियों का तड़का देखने को मिल रहा है।
Third party image reference
4- बेहद सीजन 2 : जेनिफर विंगेट का मोस्ट अवेटेड टीवी शो बेहद सीजन 2 भी साल के अंत तक सोनी टीवी पर दस्तक देने वाला है। शो में जहां जेनिफर विंगेट माया बनी नजर आएंगी तो वहीं शो में उनके अलावा आशीष चौधरी और शिविन नारंग भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।
Third party image reference
5- शुभारंभ : शो शुभारंभ कलर्स टीवी पर इसी साल दस्तक देने वाला है। शो में सपने सुहाने लड़कपन के से फेमस हुई अभिनेत्री महिमा मकवाना मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आने वाली है।
Third party image reference
6- मूवी मस्ती विद मनीष पॉल : मूवी मस्ती विद मनीष पॉल एक रिएलिटी शो होगा जिसे मशहूर अभिनेता मनीष पॉल होस्ट करते हुए नजर आएंगे। ये शो भी ज़ी टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा।
Third party image reference
7- नागिन 4 : एकता कपूर का मोस्ट अवेटेड सुपरनैचुरल शो नागिन 4 भी दिसंबर के अंत तक टीवी पर दस्तक दे सकता है। खबर है कि शो में पर्ल वी पुरी और सुरभि ज्योति फिर से मुख्य भूमिका में दिखेंगे। हालांकि शो में चौथी नागिन का किरदार कौन निभाएगा इस पर अब भी सस्पेंस बरकरार है।