Wednesday 30 October 2019

टीवी की इन अभिनेत्रियों में है बहुत गहरी दोस्ती, कभी नहीं छोड़ती एक दूसरे का साथ

हर किसी की ज़िन्दगी में कोई न कोई एक दोस्त ऐसा ज़रूर होता है जिससे हम सब अपनी सुख दुख की बातें कर सकते है। दोस्ती का रिश्ता इसलिए भी खास होता है क्यूंकि दोस्त अच्छे बुरे में अपने दोस्त का साथ ज़रूर देता है। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी टीवी अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है जो कि एक दूसरे कि न सिर्फ अच्छी दोस्त है बल्कि सुख दुख की साथी भी है। इन अभिनेत्रियों की आपसी दोस्ती काफी गहरी है और ये एक दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ती। तो चलिए आज जानते है उन्हीं अभिनेत्रियों के बारे में।
1:- रूबीना दिलाईक और सृष्टि रोड़े

Third party image reference

टीवी जगत की मशहूर एक्ट्रेस रूबीना दिलाईक और सृष्टि रोड़े की दोस्ती भी बहुत पुरानी है। यह दोनों एक दूसरे का दुख सुख समझती है। रूबीना दिलाईक पॉपुलर सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास की में एक किन्नर बहू के किरदार में नजर आ रही है।
2:- अनीता हसनंदानी और अदा खान

Third party image reference
अभिनेत्री अनीता और अदा ने कॉमेडी नाईट बचाओ में एक साथ काम किया है। ये दोनों ही काफी अच्छी दोस्त मानी जाती है। दोनों अक्सर हर छोटी बड़ी पार्टी में साथ स्पॉट किये जाते रहे है। ये जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की सबसे अच्छी जोड़ियों में मानी जाती है।
3:- मौनी रॉय और सृति झा

Third party image reference
टीवी जगत के पोपुलर शो नागिन की अभिनेत्री मौनी रॉय और टीवी सीरियल ‘कुमकुम भाग्य’ की प्रज्ञा यानी सृति झा असल ज़िंदगी मे एक दूसरे की काफी अच्छी दोस्त है। दोनों अक्सर अपनी सोशल मीडिया में एक दूसरे की तस्वीरें शेयर किया करती है। दोनों कई बार एक साथ मस्ती करती हुई स्पोट हुई है।
4:- देवोलिना भट्टाचार्जी और रुचा हसब्निस

Third party image reference
वैसे तो सीरियल में गोपी बहू और राशि बहू की कुछ इतनी खास नहीं बनती थी। अक्सर राशि बहू गोपी बहू को नीचा दिखाने के बहाने ढूढ़ती थी। लेकिन असल में ऐसा नहीं है बल्कि असल ज़िन्दगी में गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी और राशि बहू यानी रुचा की दोस्ती काफी गहरी है। सोशल मीडिया पर दोनों एक साथ बहुत ज़्यादा नजर आते है। हालांकि अब रुचा शादी के बाद विदेश में जाकर बस गई है।
5:- दृष्टि धामी और सनाया ईरानी

Third party image reference
दृष्टि धामी और अभिनेत्री सनाया ईरानी एक दूसरे को काफी सालों से जानती है। यह दोनों अब तक टीवी के कई सीरियल्स में काम कर चुकी है और इनका रिश्ता काफी पुराना है। इसके अलावा यह दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं।