Thursday 3 October 2019

वो बदकिस्मत एक्टर जिसकी सबसे बड़ी हिट पिक्चर उसका करियर खा गई!


चंकी पांडे. फिल्म इंडस्ट्री का वो शख्स जिसे एक्टिंग से ज़्यादा शानदार पीआर (पब्लिक रिलेशंस) के लिए जाना जाता है. क्योंकि वो सर्वविद्यमान हैं. बॉलीवुड का कोई ऐसा फंक्शन नहीं है, जहां चेहरे पर चिर-परिचित मुस्कान लिए चंकी पांडे नज़र न आएं. और ये आज की बात नहीं है, चंकी शुरू से ऐसे रहे हैं. शाहरुख खान भी ये मानते हैं कि चंकी मुंबई में वो पहले आदमी थे, जिन्होंने उनकी मुलाकात फिल्मी लोगों से करवाई. अगर एक्टिंग करियर की बात की जाए, तो वो उन बदकिस्मत एक्टर्स में से हैं, जिनके करियर में सबकुछ सही गया लेकिन करियर कहीं नहीं गया. यहां सिर्फ इंडिया की बात हो रही है. बांग्लादेश में उनकी पॉपुलैरिटी का आलम ये है कि उन्हें लोग अलोम से भी ज़्यादा पसंद करते हैं. लास्ट लाइन को उसी गिल्टी-प्लेज़र के साथ लिया जाए, जैसे ‘हाउसफुल’ सीरीज़ में चंकी पांडे के ‘अम्मा मियां’ और ‘आय एम जोकिंग’ को लिया जाता है.
खैर, एक दौर में बॉलीवुड के सबसे उदीयमान सितारों में गिने जाने वाले चंकी पांडे के साथ हुआ क्या? पूरी इंडस्ट्री से दोस्ती रखने वाले चंकी को अचानक से बॉलीवुड ने खुद से दूर क्यों कर दिया? बांग्लादेश में उनकी पॉपुलैरिटी का राज़ क्या है? ये वो सवाल हैं, जो उनसे चंकी पांडे बनने के बाद पूछे गए. लेकिन
वो चंकी पांडे बने कैसे?
चंकी अपने परिवार के दूसरे सदस्य हैं, जिनका अपना वीकिपीडिया पेज है. उनके पापा शरद पांडे मुंबई के मशहूर हार्ट सर्जन थे. इंडिया में जिन डॉक्टर्स की टीम ने पहली हार्ट ट्रांसप्लांट सर्जरी की थी, शरद भी उस टीम का हिस्सा थे. 26 सितंबर, 1962 को डॉ. शरद और डॉ. स्नेहलता पांडे (फिज़िशियन) के घर एक बेटा हुआ. नाम रखा गया सुयश. ‘सु’ माने अच्छा और ‘यश’ मतलब सक्सेस. लेकिन उस सफलता का इंतज़ार चंकी अभी तक कर रहे हैं. ये बात चंकी बिना शब्दों का हेर-फेर किए हर इंटरव्यू में कहते हैं. जब पैदा हुए तब काफी गुलथुल थे. इन्हें संभालने वाली नैनी ने इन्हें चंकी बुलाना शुरू कर दिया. और बाद में इंडिया ने भी उन्हें इसी नाम से जाना. पापा और मम्मी दोनों डॉक्टर थे, इसलिए बचपन से चंकी पर भी डॉक्टर बनने का ही प्रेशर था. इस प्रेशर के तले वो दबते चले गए और दसवीं में ही कई बार फेल हुए. पढ़ाई छोड़कर एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने लगे. जहां चंकी ट्रेनिंग लेते थे, वहीं कुछ टाइम बाद अक्षय कुमार भी आए. चंकी सीनियर हो चुके थे, इसलिए वो अक्षय को डांस और एक्टिंग की क्लास दिया करते थे.
मदर टेरेसा के साथ चंकी के पिता शरद पांडे और दूसरी तस्वीर में न्यूकमर चंकी.
फिल्मों में आने से पहले बड़ी हीरोइनों के साथ काम कर चुके थे
एक्टिंग क्लास वगैरह के बाद वो काम की तलाश में यहां-वहां जाते रहते थे. काफी फ्रेंड्ली नेचर के थे, इसलिए उनका सर्कल लंबा-चौड़ा था. भले ही वो फिल्मों में काम न करते हों लेकिन सबको पता था कि वो फिल्मों में काम करना चाहते हैं. शायद इसे ही शास्त्रों में पीआर कहा गया है. एक बार मशहूर फिल्म मैग्ज़ीन सिने ब्लिट्ज़ के कवर स्टोरी के लिए फोटोशूट चल रहा था. मीनाक्षी शेषाद्री, पूनम ढिल्लौं और पद्मिनी कोल्हापुरी एक साथ इस फोटोशूट में हिस्सा ले रही थीं. कवर स्टोरी का नाम था ‘थ्री एलिजिबल गर्ल्स हंट फॉर हस्बैंड’ (Three eligible girls hunt for husband). इस शूट के लिए एक ऐसा लड़का चाहिए था, जो अच्छा दिखे लेकिन उसका इस्तेमाल सिर्फ फ्रेम रखे किसी ऑब्जेक्ट की तरह होगा, जिसे प्रॉप कहते हैं. इस फोटोशूट के लिए फोटोग्रफर राकेश श्रेष्ठा (मशहूर सेलेब्रिटी फोटोग्रफर रोहन श्रेष्ठा के पिता) ने फटाक से चंकी का नाम सुझाया. लोग नहीं समझे, फिर उन्होंने कहा हार्ट सर्जन शरद पांडे का बेटा. और इस तरह चंकी को उनका पहला प्रोजेक्ट मिला.
सिनेब्लिट्ज़ फोटोशूट के दौरान पद्मिनी कोल्हापुरी, मीनाक्षी शेषाद्री  और पूनम ढिल्लौं के साथ चंकी पांडे. 

प्रोड्यूसर का नाड़ा खोला और फिल्म मिल गई
सुनने में ऊपर वाली लाइन कास्टिंग काउच टाइप लग रही है. लेकिन हुआ लिटरली वही था, जो सबहेड में लिखा हुआ है. चंकी का करियर संजय दत्त के साथ शुरू हुआ था. 1981 में आई संजय की डेब्यू फिल्म ‘रॉकी’ में चंकी एकाध सीन में दिखाई दिए. लेकिन ऑफिशियली उनके करियर की पहली फिल्म थी 1987 में आई ‘आग ही आग’. चंकी एक पार्टी में गए हुए थे. वहां वो शराब के नशे में धुत वॉशरूम में गए. वॉशरूम में पहलाज निहलानी पहले से खड़े थे. भारी संकट में. वो पार्टी में कुर्ता-पजामा पहनकर आए थे लेकिन सूसू करने के लिए पजामे का नाड़ा ही न खुले. चंकी ने उनका नाड़ा खोल दिया. निहलानी ने पूछा कि क्या करते हो, चंकी ने कहा एक्टर बनना चाहता हूं. जवाब आया वो अपनी अगली फिल्म में उन्हें कास्ट कर रहे हैं. चंकी को लगा कि वो कुछ ज़्यादा नशे में हैं. उन्हें यकीन नहीं हुआ. फिर पहलाज निहलानी ने अपना परिचय दिया कि उन्होंने अभी-अभी गोविंदा नाम के एक्टर को लॉन्च किया है. ‘आग ही आग’ से चंकी लॉन्च हुए और फिल्म बड़ी हिट रही. इसमें चंकी के अलावा धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, मौसमी चटर्जी और नीलम ने काम किया था.
पहलाज निहलानी के साथ चंकी पांडे. दूसरी ओर चंकी की पहली फिल्म ‘आग ही आग’ का पोस्टर.
चंकी पांडे- द नेक्स्ट बिग थिंग
‘आग ही आग’ के बाद चंकी को अच्छा काम मिलने लगा. वो 1988 में ‘तेजाब’ और ‘पाप की दुनिया’ समेत पांच फिल्मों में नज़र आए. इनमें से अधिकतर में या तो वो सीनियर स्टार्स के साथ काम कर रहे थे, या पैरलल लीड. ‘तेजाब’ में निभाया उनका ‘बब्बन’ का किरदार बहुत पसंद किया गया. इस फिल्म में डेथ सीन को चंकी के करियर के कुछ शानदार कामों में गिना जाता है. इसी फिल्म में उन पर ‘सो गया ये जहां’ गाना भी फिल्माया गया था. अगले कुछ सालों में चंकी ‘जख्म’ (1989), ‘जहरीले’, ‘खिलाफ’ (1990) और ‘विश्वात्मा’ (1992) जैसी सफल फिल्मों में नज़र आए. उन्हें बॉलीवुड का अगला बड़ा सितारा और पता नहीं क्या-क्या कहा जाने लगा. लेकिन चंकी के करियर की सबसे बड़ी फिल्म उनका करियर ही खा गई. ये फिल्म थी 1993 में गोविंदा और कादर खान को-स्टारर ‘आंखें’. ये फिल्म बहुत बड़ी हिट रही थी. इसके बाद चंकी को अपने करियर से उम्मीदें बढ़ सी गई थीं. लेकिन हुआ इसका ठीक उल्टा. उन्हें ‘आंखें’ के बाद हीरो के भाई-दोस्तों के रोल ऑफर होने लगे. लेकिन चंकी कुछ नया, कुछ चैलेंजिंग चाहते. इसी चाहत ने उन्हें दो साल तक बेरोज़गार रखा. फिल्म ‘आंखें’ से एक गाना देखिए, जिसमें चंकी और गोविंदा नज़र आ रहे हैं:
इंडिया नहीं, तो बांग्लादेश ही सही!
1995 तक चंकी का करियर पटरी से उतर चुका था. इसी समय बांग्लादेश से उनका एक दोस्त आया, जिसने सलाह दी की उन्हें बांग्लादेशी फिल्मों में काम करना चाहिए. क्योंकि वहां लोग उन्हें बहुत पसंद करते हैं. चंकी को तो बांग्ला भाषा भी नहीं आती थी लेकिन ना-नुकर करने के बाद वो बांग्लादेश जाकर काम करने को राज़ी हो गए. किसी इंडियन हीरो को अपने यहां की फिल्म में देखने को लेकर वहां के लोग काफी एक्साइटेड थे. चंकी ने वहां पहुंचकर अपनी पहली फिल्म साइन की और शूटिंग के लिए सेट पर पहुंचे. उन्हें देखते ही मेजबानी को आतुर स्पॉटबॉय ने पूछा कि चाय लेंगे या कॉफी. चंकी ने कहा चाय. उस लड़के ने मारे नर्वसाहट के चाय और कॉफी मिलाकर चंकी को दे दी. पहली फिल्म रिलीज़ हुई और बड़ी हिट रही. तीन साल के बांग्ला करियर में चंकी ने कुल 6 फिल्मों में काम किया और सभी फिल्में सफल रहीं. चंकी बांग्लादेश के सबसे बड़े स्टार माने जाने लगे. 1998 में वो इंडिया लौटे और अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड भावना से शादी कर ली. शादी के बाद हनीमून के नाम पर वो अपनी पत्नी को भी बांग्लादेश ले गए. भावना वहां चंकी की पॉपुलैरिटी देखकर हैरान थीं. लेकिन उन्होंने चंकी को समझाया कि यहां जो लोग उनके लिए पागल हैं, वो सिर्फ इसलिए कि वो एक बॉलीवुड एक्टर हैं. उनकी असली पहचान भारत और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री है.
‘स्वामी केनो असामी’ (1997) और ‘मेयरो मानुष’ (1998) नाम की बांग्ला फिल्मों के पोस्टर पर चंकी पांडे.
मुंबई- रियलिटी चेक 
चंकी, पत्नी की सलाह पर इंडिया तो लौट आए लेकिन उन्हें यहां काम नहीं मिल रहा था. उनसे आस-पड़ोस के बच्चे आकर पूछते कि क्या वो वाकई एक्टर हैं, फिल्मों में तो नहीं दिखाई देते! इसके बाद चंकी ने तय किया कि वो छोटे मगर ऐसे किरदार निभाएंगे, जो बच्चों के बीच भी उनकी पहचान बनाएंगे. बांग्लादेश से लौटने के बाद उनकी पहली फिल्म 2003 में रिलीज़ हुई. फिल्म थी अजय देवगन को लीड में लेकर बनी ‘कयामत’. इसमें चंकी ने एक साइंटिस्ट का रोल किया था. लेकिन उन्हें एक्टर के तौर पर दोबारा लॉन्च किया राम गोपाल वर्मा ने. फिल्म ‘डी’ (2005) में रामू ने जब चंकी को एक गैंगस्टर का रोल ऑफर किया, तो चंकी भी चौंक गए. उन्हें लगा रामू ने उनका पुराना काम नहीं देखा है. लेकिन रामू ने बताया कि वो उनकी ‘आंखें’ 30 से ज़्यादा बार देख चुके हैं. इसीलिए ये फिल्म ऑफर कर रहे हैं. ये चंकी का पुनर्जन्म था. इसके बाद उनके खाते में ‘अपना सपना मनी मनी’ (2006) जैसी फिल्म आई और चंकी दोबारा से बॉलीवुड के दुलारे हो गए.
राम गोपाल वर्मा की ‘डी’ के एक सीन में एक्टर सुशांत सिंह के साथ चंकी. दूसरी तस्वीर में चंकी और उनकी पत्नी भावना.
डायरेक्टर ने अपना रोल चंकी को दे दिया
‘हाउसफुल’ फ्रैंचाइज़ी ने चंकी का बच्चों के बीच पहुंचने का सपना साकार किया. लेकिन ‘आखिरी पास्ता’ का रोल चंकी के लिए था ही नहीं. 2010 में साजिद खान पहली ‘हाउसफुल’ बनाने जा रहे थे. एक पार्टी में साजिद की मुलाकात चंकी से हुई. साजिद ने कहा कि उनके पास एक रोल है, जो फिल्म से जुड़े सारे लोग चाहते हैं कि साजिद खुद करें. लेकिन साजिद ने कहा कि उन्हें डायरेक्शन के साथ-साथ एक्टिंग करने में परेशानी होगी, इसलिए वो चाहते हैं कि ये रोल चंकी करें. बिना रोल सुने चंकी ने भी हां बोल दिया. ‘आखिरी पास्ता’ नाम के इस इंडो-इटैलियन किरदार की खास बात ये है कि इसका कोई भी डायलॉग पहले से लिखा नहीं जाता था. सबकुछ सेट पर राइटर-डायरेक्टर से बात करने के बाद शूट शुरू होने से ठीक पहले तैयार किया जाता था. ‘हाउसफुल’ से चंकी का एक कॉमेडी सीन आप यहां देख सकते हैं:
चंकी पांडे मोड- ऑफ
2013 में आई तिग्मांशु धूलिया की ‘बुलेट राजा’ से चंकी पहली बार नेगेटिव रोल में दिखाई दिए. पसंद किए गए. उसके बाद से वो तीन फिल्मों में नेगेटिव लेकिन पावरफुल रोल कर चुके हैं. पहले नंबर पर है श्रीजीत मुखर्जी डायरेक्टेड विद्या बाल स्टारर ‘बेगम जान’. इस फिल्म को चंकी का मेकओवर फिल्म माना जाना चाहिए. इसमें उन्होंने कबीर नाम के एक सुपारी किलर का किरदार निभाया था. पिछली बार प्रभास की ‘साहो’ में विलन के रोल में दिखे थे. और आने वाले दिनों में ‘हाउसफुल 4’ में अपने ट्रेड मार्क ‘आखिरी पास्ता’ के कैरेक्टर में नज़र आने वाले हैं. अब वो नेपोटिज़्म के बिज़नेस में करण जौहर के पार्टनर इन क्राइम बन चुके हैं. हाल ही में उनकी बेटी अनन्या पांडे ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया है. लेकिन चंकी अब भी वहीं हैं, अपने असली नाम के बोझ तले.
वीडियो देखें: वो एक्टर, जिन्हें एक दौर में अमिताभ बच्चन से बड़ा स्टार माना जाने लगा