अभिनेता सैफ अली खान जहां इन दिनों अपनी कई आने वाली फिल्मों में व्यस्त हैं। वहीं उनके लाडले बेटे तैमूर अली खान अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जिस दिन तैमूर अली खान की तस्वीरें, वीडियो सुर्खियों में ना छाए। तैमूर अली खान बॉलीवुड का ऐसा स्टारकिड है सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है। सैफ अली खान ने बीते दिनों एक खास बातचीत में कई सारी बातें की। इस दौरान जब सैफ से उनके बेटे तैमूर अली खान की पॉपुलैरिटी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, मैंने सोचा था कि उसे थोड़ी पॉपुलैरिटी मिलेगी लेकिन इतना नहीं सोचा था।
जब उनसे पूछा गया कि, क्या तैमूर को मिल रही इतनी पॉपुलैरिटी से उन्हें कोई परेशानी होती है या वो इसे कैसे देखते हैं? तो इसका सवाल का जवाब देते हुए सैफ ने कहा कि, हम इस बात को नॉर्मली देखते हैं लोग फोटो लेते हैं और उसे इतना पसंद करते हैं। वो है भी बहुत स्वीट मुझे भी उसकी फोटो लेना पसंद है।
सैफ अली खान कि, वो अब कुछ-कुछ बोलने लगा है जैसे हाय, पानी, कम-कम, दादा, अब्बा और कभी-कभी तो वो मुझे सर भी कहता है क्योंकि उसकी आया मुझे सर कहती है।
खैर अगर हम सैफ अली खान के काम की बात करें तो वो जल्द ही तानाजी: द अनसंग वॉरियर, भूत पुलिस जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी पिछली रिलीज फिल्म लाल कप्तान थी जो बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जबकि उनकी इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही थी।
शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जिस दिन तैमूर अली खान की तस्वीरें, वीडियो सुर्खियों में ना छाए। तैमूर ऐसा स्टारकिड है सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है। एक खास बातचीत में सैफ ने कहा कि, वो अब कुछ-कुछ बोलने लगा है जैसे हाय, पानी, कम-कम, दादा, अब्बा और कभी-कभी तो वो मुझे सर भी कहता है क्योंकि उसकी आया मुझे सर कहती है।सैफ अली खान को इस नाम से बुलाता है तैमूर
जब उनसे पूछा गया कि, क्या तैमूर को मिल रही इतनी पॉपुलैरिटी से उन्हें कोई परेशानी होती है या वो इसे कैसे देखते हैं? तो इसका सवाल का जवाब देते हुए सैफ ने कहा कि, हम इस बात को नॉर्मली देखते हैं लोग फोटो लेते हैं और उसे इतना पसंद करते हैं। वो है भी बहुत स्वीट मुझे भी उसकी फोटो लेना पसंद है।
सैफ अली खान कि, वो अब कुछ-कुछ बोलने लगा है जैसे हाय, पानी, कम-कम, दादा, अब्बा और कभी-कभी तो वो मुझे सर भी कहता है क्योंकि उसकी आया मुझे सर कहती है।
खैर अगर हम सैफ अली खान के काम की बात करें तो वो जल्द ही तानाजी: द अनसंग वॉरियर, भूत पुलिस जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। उनकी पिछली रिलीज फिल्म लाल कप्तान थी जो बॉक्स आफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। जबकि उनकी इस फिल्म से काफी ज्यादा उम्मीदें लगाई जा रही थी।
शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जिस दिन तैमूर अली खान की तस्वीरें, वीडियो सुर्खियों में ना छाए। तैमूर ऐसा स्टारकिड है सबसे ज्यादा चर्चा में रहता है। एक खास बातचीत में सैफ ने कहा कि, वो अब कुछ-कुछ बोलने लगा है जैसे हाय, पानी, कम-कम, दादा, अब्बा और कभी-कभी तो वो मुझे सर भी कहता है क्योंकि उसकी आया मुझे सर कहती है।सैफ अली खान को इस नाम से बुलाता है तैमूर