अकसर कोई नई चीज खरीदने पर जैसे कि जूते, बैग या फिर कोई इलेक्ट्रोनिक समान, तो इसमे एक छोटी सी पैकेट मिलता है, जिसे हम खुशी-खुशी में फालतु समझकर फेंक देते है, ये सोचक हमारे क्या काम की। लेकिन अब इस खबर को पढ़ने के बाद गारंटी के आप उस पुड़िया को संभालने लग जाएंगे।
Third party image reference
दरअसल, वो छोटे-छोटे पैकेट सिलिका जेल के होते हैं। वैसे ये जेल जानवरों को तो कोई खास नुकसान नहीं पहुंचाते हैं, लेकिन ये इंसानों के लिए बहुत खतरनाक होते हैं। इसी वजह से पैकेटों पर लिखा हुआ होता है, सिलिका जेल को बच्चों की पहुंच से दूर रखें। सिलिका जेल कई मामलों में आपको फायदे पहुंचा सकता है।
Third party image reference
मगर, इसकी कुछ खासियत भी है जो रोजाना की लाइफ में आपके काम भी आएंगी। यह एक बहुत ही शक्तिशाली अवशोषक है जो हवा में मौजूद नमी को बहुत जल्दी सोख लेता है।
Third party image reference
सिलिका जेल आपके जरूरी कागजातों की हिफाजत में मदद कर सकता है। जैसे की आपने अपनी अलमारी में पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, मैरिज सर्टिफिकेट, गाड़ी के कागजात आदि रखा है तो वहां थोड़ा सा सिलिका जेल रख दें। यह जेल उन कागजातों को नमी से और बैक्टीरिया से बचाए रखेगा।
Third party image reference
सिलिका जेल कपड़ों के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। इसके लिए जरूरी है कि अगर आप सर्दियों के कपड़े रख रहे हों तो उन कपड़ों के बीच दो-तीन सिलिका जेल के पैकेट रख दें। इससे आपके कपड़ों में नमी नहीं आएगा और न ही उनसे किसी प्रकार की गंध आएगी। सिर्फ इतना ही नहीं, ज्वैलरी के लिए भी सिलिका जेल काफी फायदेमंद होता है। नमी के कारण गहने खासकर चांदी की ज्वैलरी में कालापन आ जाता है। इस कालापन को दूर करने का सबसे अच्छा उपाय है कि आप ज्वैलरी बॉक्स के अंदर सिलिका का एक पैकेट रख दें। यह आपके गहनों को चमकदार और नमी से बचाए रखेगा। देखें फायदें, तो अब से अगली बार इसको फेंकने से पहले बातें याद रख लेना।