Tuesday 29 October 2019

बेटे संग मलाइका ने मनाई दिवाली, फैमिली संग सेलिब्रेशन की तस्वीरें वायरल

अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहने वाली मलाइका अरोड़ा ने बेटे के साथ धूमधाम से दिवाली सेलिब्रेट की. सोशल मीडिया पर मलाइका की दिवाली फोटोज छाई हुई हैं. बेटे अरहान और बहन अमृता अरोड़ा के साथ मलाइका की यह तस्वीर शानदार है.

2/9


पार्टी में उनकी बहन एक्ट्रेस अमृता अरोड़ा भी नजर आईं. तस्वीर में मलाइका बेटे अरहान, अमृता अरोड़ा और परिवार के दूसरे सदस्यों संग नजर आ रही हैं.

3/9


दिवाली पार्टी में मलाइका ने रेड एथनिक आउटफिट के साथ नेकपीस कैरी किया है. बालों को उन्होंने सिंपल मिडिल पार्टेड पोनीटेल हेयरस्टाइल दिया है.

4/9


अमृता दिवाली पार्टी में अपने पति शकील लदक के साथ पहुंचीं. अमृता ने लाइट यैलो शेडेड सूट को रेड प्लाजो के साथ टीमअप किया.

5/9


घर के बाहर पैपराजी को पोज देतीं मलाइका अरोड़ा.

6/9


बाद में मलाइका ने कपूर फैमिली की दिवाली पार्टी भी अटेंड की. कपूर फैमिली की दिवाली पार्टी में मलाइका का इंडो-वेस्टर्न लुक देखने को मिला. मलाइका काफी स्टनिंग लग रही थीं.

7/9


उन्होंने ब्लैक इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ व्हाइट लॉन्ग श्रग और मैटेलिक ज्वैलरी कैरी की थी.

8/9


शानदार मेकअप और रेड लिपस्ट‍िक में वे बोल्ड नजर आईं.

9/9


ऐसी ही एक दिवाली पार्टी में मलाइका ने फुल स्लीव्स ब्लैक क्रॉप टॉप के साथ गोल्डन लॉन्ग स्कर्ट पहनी थी. इसके साथ उन्होंने ग्रीन कलर का नेकपीस और मैचिंग इयरिंग्स पेयर किए थे.
फोटोज- इंस्टाग्राम/ योगेन शाह