अगर आपको बालो से सम्बंधित कोई भी समस्या है जैसे बालो का झङना, टूटना, दो मुंहे बाल, डैंड्रफ या फिर बालो मे जूं होना तो आपकी सभी समस्याओ को जङ से खत्म करने के लिए प्याज बहुत ही असरदार औषधी है।
जूँ और बालों के झड़ने से छुटकारा पाने के लिए बालों की जङो मे प्याज के रस को लगाये आप चाहे तो प्याज को मिक्सर मे बारीक पीसकर बारीक बालो मे अच्छे से अप्लाई करे फिर थोड़ी देर में अपने बालों कों अच्छी तरह से धो लें इससे आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा और साथ ही डैंड्रफ और जूं की समस्या भी दूर होगी।
यह प्राकृतिक कंडीशनर के रूप में भी काम करता है। बालों में प्याज का रस लगाने से बाल घने बनते हैं। यह आपके बालों को जल्दी लम्बा करने में भी मदद करता है।