Tuesday 29 October 2019

शाहरुख खान ने खोले कई राज, बताया- बेटी सुहाना के बॉयफ्रेंड के लिए गिफ्ट तक खरीदना पड़ता है

बॉलीवुड सेलेब आये दिन अपने अफेयर्स को लेकर सुर्खियों में बने रहते है और ऐसा ही कुछ मामला है आजकल मशहूर अभिनेता अर्जुन रामपाल का जो शादी शुदा होते हुए भी अफेयर कर बैठे जबकि इनकी दो जवान बेटियां भी है|


instagram
तस्वीरों में बेहद हॉट व बोल्ड नजर आ रही हसीना का नाम है गैब्रिएला डेमेट्रियड्स जिसके साथ आजकल अर्जुन को काफी स्पॉट किया जाता है और इस हसीना ने कुछ अपने सोशल मीडिया अकाउंट इन्स्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की थी जिसमे इसने माना है की ये अर्जुन को डेट कर रही है|


instagram
वही अर्जुन कपूर ने भी अपने परिवार की परवाह न करते हुए इस हसीना के साथ अफेयर के खबरों सच करार दिया है और इनके साथ फ़िलहाल लाइव इन रिलेशनशिप में है|


instagram
आपको बता दे की गैब्रिएला डेमेट्रियड्स एक दक्षिण अफ्रीकी मॉडल और अभिनेत्री हैं और इन्हें 100 सेक्सिएस्ट महिला इन द वर्ल्ड" दावेदारों में से एक चुना गया था।


Third party image reference
डेमेट्रियड्स "मिस आईपीएल बॉलीवुड" होने के लिए सबसे प्रसिद्ध है जिसमें उन्होंने आईपीएल टीम डेक्कन चार्जर्स का प्रतिनिधित्व किया।