धूम सीरीज की फ़िल्में दर्शकों को काफी पसंद आई थी। सितारों की एक्टिंग से लेकर फिल्मों के गानों ने धूम मचा दी थी। आज हम आपको बताने जा रहे हैं धूम से लेकर धूम 3 तक के सभी विलेंस की फीस के बारे में। तो चलिए जानते है उनके बारे में।
Third party image reference
धूम ( 2004): जॉन अब्राहम - संजय गड़वी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने साल 2004 में धूम मचा दी थी।इस फिल्म के लीड रोल में जॉन अब्राहम। आपको बता दें की उन्होंने फिल्म में एक पावरफुल विलेन का किरदार निभाया था। इस फिल्म के लिए जॉन अब्राहमने करीब 2 करोड़ रुपए बतौर फीस मिली थी।
Third party image reference
धूम 2 (2006): ऋतिक रोशन - धूम फिल्म सीरीज की दूसरी फिल्म दो साल बाद साल 2006 में बनाई गई। इस बार विलेन के रूप में ऋतिक रोशन नजर आए थे। आपको बता दें की इस फिल्म के लिए ऋतिक रोशन को 5 करोड़ रुपए की फीस मिली थी।
Third party image reference
धूम 3 (2013): आमिर खान - विजय कृष्णा आचार्य के निर्देशन में फिल्म 'धूम 3' यानि की धूम सीरीज़ का तीसरा भाग बना। आमिर खान ने इस फिल्म में ड्यूल रोल किया था।आपको बता दें की उन्हें इस फिल्म के लिए करीब 70 करोड़ रुपए की फीस मिली थी। आमिर खान को मिली फीस की वजह से वो इंडियन सिनेमा के सबसे महंगे विलेन साबित हुए थे।