Wednesday 30 October 2019

कभी टीवी की स्टार हुआ करती थी ये अभिनेत्री, अब ऐसे काम करने के लिए है मजबूर

रूपल त्यागी टीवी इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा है। रूपल ने साल 2008 में सीरियल 'हमारी बेटियों का विवाह' से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस सीरियल से रूपल को सफलता नहीं मिली, उनका करियर वैसा का वैसा रहा लेकिन साल 2012 में आये सीरियल 'सपने सुहाने लड़कपन के' से उन्हें सफलता मिलना शुरू हुई।

Third party image reference

कभी टीवी की स्टार हुआ करती थी ये अभिनेत्री

रूपल को इस सीरियल के बाद लोग पहचानने लगे और वो टीवी इंडस्ट्री की स्टार बन गयी। रूपल की फैन फॉलोइंग दिन प्रतिदिन बढ़ने लगी। इस सीरियल के बाद रूपल को बिग बॉस में जाने का मौका मिला लेकिन शांत स्वभाव होने के कारण वो वहां बुरी तरह असफल रही और बाहर आने के बाद उन्हें उनके स्टेटस का रोल नहीं मिला जिसके बाद काफी सालों बाद उन्हें साल 2019 में कलर्स चैनल के लोकप्रिय शो 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' में सपोर्टिंग रोल मिला।

Third party image reference

अब ऐसे काम करने के लिए है मजबूर

रूपल त्यागी अब सपोर्टिंग रोल में नजार आने लगी। साल 2012 से 2015 तक रूपल ने टीवी पर लोगों को खूब एंटरटेन किया लेकिन आज वो सपोर्टिंग रोल करने के लिए मजबूर हैं। रूपल बहुत ही बेहतरीन अभिनेत्री हैं और काफी मेहनती भी हैं। रूपल एक्टिंग में सफलता ना पाने के कारण फैशन इंडस्ट्री में बिजनेस भी कर रही हैं

Third party image reference
रूपल आपको कैसी लगती है नीचे कमेंट में जरुर बताएं और अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो लाइक और फॉलो का बटन जरुर दबाएँ धन्यवाद।