Tuesday 29 October 2019

दीवाली पार्टी में साथ आये श्रद्धा और टाइगर, अपनी बेटी की ड्रेस ठीक करते दिखे जैक श्रॉफ


Third party image reference
दीवाली के मौके पर अमिताभ बच्चन ने भव्य दिवाली पार्टी आयोजित की थी, जिसमें बॉलीवुड कलाकारों से लेकर कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुई थीं. दिवाली पार्टी से जुड़ी कुछ फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लेकिन इस दिवाली पार्टी के एक वीडियो ने सबका खूब ध्यान खींचा. दरअसल, इस वीडियो में बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ अपनी बेटी कृष्णा श्रॉफ का दुपट्टा ठीक करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में बाप-बेटी की बहुत ही प्यारी-सी बॉन्डिंग नजर आ रही है.

Third party image reference
अमिताभ बच्चन द्वारा आयोजित दिवाली पार्टी में सभी बॉलीवुड सितारे इंजॉय करते और फोटो क्लिक कराते दिखाई दे रहे थे. वहीं, इस वायरल वीडियो में भी जहां टाइगर श्रॉफ अपनी मम्मी, को-एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर और शक्ति कपूर के साथ फोटो क्लिक करवा रहे थे तो वहीं दूसरी ओर जैकी श्रॉफ अपनी बेटी कृष्णा श्रॉफ का पल्लू ठीक करने में उनकी मदद करते दिखाई दे रहे थे. अकसर बोला जाता है कि पिता और बेटी का प्यार सबसे अलग होता है और वो इस वीडियो में साफ देखने को मिल रहा है. पार्टी में कृष्णा श्रॉफ व्हाइट और रेड लहंगे में दिखाई दे रही हैं. पिता और बेटी के इस वीडियो को देखकर लोग उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं.

Third party image reference
कृष्णा श्रॉफ और जैकी श्रॉफ के अलावा बॉलवुड के धमाकेदार एक्टर टाइगर श्रॉफ ने भी अपने लुक और अंदाज से लोगों का खूब ध्यान खींचा. पूरी दिवाली पार्टी में उनके क्लासी लुक ने चार चांद लगाया हुआ था. बता दें कि टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की 'वॉर' ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करते हुए 300 करोड़ के बॉक्स ऑफिस में भी शामिल हो गई है. खास बात तो यह है कि चौथे हफ्ते में भी फिल्म का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है. इसके अलावा टाइगर श्रॉफ जल्द ही 'बागी 3' में नजर आने वाले हैं, जिसमें उनके साथ श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी.