Tuesday 29 October 2019

कितनी भी फिल्में फ्लॉप हो जाए, लेकिन इन 7 सितारों के पास कभी फिल्मों की कमी नहीं होती

ज हम आपको बॉलीवुड के उन सितारों के बारे में बताने जा रहे है. जिनकी कितनी भी फिल्में फ्लॉप क्यों न हो जाए लेकिन उनके पास काम की कमी नहीं होती है.

Third party image reference
अरशद वारसी - अरशद ने बॉलीवुड में डेब्यू साल 1996 में आई फिल्म तेरे मेरे सपने से किया था. उनकी यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई. उन्हें पहचान मिली साल 2003 में आई संजय दत्त स्टारर ब्लॉकबस्टर फिल्म "मुन्ना भाई एम बी बी एस से उन्हकी सोलो हीरो के तौर पर गुड्डु रंगीला और हम तुम और घोस्ट सहित कई फिल्में फ्लॉप साबित हुई. लेकिन उनके पास काम की कमी आज भी नहीं है.

Third party image reference
नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी - गैंग्स ऑफ वासेपुर के आलावा सायद ही उन्होंने कोई बतौर सोलो हीरो कोई ब्लॉकबस्टर फिल्म दी हो. हरामखोर और मंटो सहित कई फ्लॉप फिल्मों के बावजूद भी उन्हें मल्टीस्टारर फिल्मों में काम मिलता रहता है.

Third party image reference
सैफ अली खान - बॉलीवुड में नवाब के नाम से मशहूर सैफ की रेस २ के बाद सभी फिल्मों फ्लॉप साबित हुई. लेकिन उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद नहीं हुआ. 11 अक्टूबर को उनकी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर काफी पसंद किया गया.

Third party image reference
रितेश देशमख - रितेश ने भले ही लीड हीरो के तौर पर कई फिल्में दी हो. लेकिन उन्हें मल्टीस्टारर फिल्मों का बादशाह कहा जाता है. इस साल फरवरी में आई उनकी मल्टीस्टारर फिल्म टोटल धमाल ब्लॉकबस्टर साबित हुई और दिवाली पर उनकी अक्षय और बॉबी के साथ हाउसफुल 4 आ रही है.

Third party image reference
इमरान हाश्मी - एक समय बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और फैंस के बीच किसर किंग के नाम से मशहूर इमरान ने बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी थी. लेकिन पिछले कई सालों से उनकी कोई भी हिट फिल्म नहीं आई. फिर भी निर्देशक उन पर भरोसा करते है और उन्हें अपनी फिल्मों में साइन करते है.

Third party image reference
सलमान खान - बॉलीवुड में दबंग के नाम से मशहूर सलमान ने अपने करियर में ट्यूबलाइट सहित टोल 29 फिल्में फ्लॉप दी है. फिर भी उन्हें लगातार फिल्में मिलती रही. इस साल उनकी फिल्म भारत हिट रही और दिसम्बर में उनकी दबंग 3 आने वाली है.

Third party image reference


अक्षय कुमार - आज अक्षय की गिनती दुनिया के टॉप एक्टर्स में होती है.फोबेर्स ने उन्हें दुनिया का चौथा सबसे जयदा कमाई करने वाला एक्टर घोषित किया है. एक समय उन्होंने बैक टू बैक 14 फिल्में फ्लॉप दी थी. लेकिन उन्हें फिल्मों में काम मिलना जारी रहा है. इस साल उन्होंने मिशन मंगल के जरिए अपनी पहली 200 करोड़ी फिल्म दी है. जबकि उनकी दिवाली पर हाउसफुल 4 आने वाली है. जिसके रिलीज होने का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है. अक्षय कुमार के फैंस लाइक और शेयर करे.