Tuesday 29 October 2019

एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 6 एक्टर्स, अक्षय कुमार की कमाई है चौंकाने वाली

दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको एक दिन में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 6 एक्टर्स के बारे में बताएंगे.


Google images
6. आमिर खान - बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट आमिर खान इस लिस्ट में शामिल है. भारतीय सिनेमा के अमीर एक्टर्स में शुमार रखने वाले आमिर खान एक दिन में करीब 30 लाख रुपए की कमाई करते है. आमिर खान साल अथवा दो साल में सिर्फ एक फिलकरते है. इसके अलावा आमिर खान कम ही ब्रांड्स का विज्ञापन करते है.


Google images
5. अमिताभ बच्चन - उम्र में भले ही अमिताभ बच्चन बूढ़े हो गए हो लेकिन उनका जज्बा आज भी किसी यंग स्टार्स से कम नहीं है. साल में तीन से चार फिल्में करने वाले महानायक अमिताभ बच्चन टीवी शो और विज्ञापन के जरिये भी कमाते है. बिग बी यानि अमिताभ बच्चन एक दिन में करीब 36 लाख रुपए कमाते है.


Google images
4. ऋतिक रोशन - ऋतिक रोशन भी बॉलीवुड के टॉप स्टार्स में से एक है. इनकी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर हिट की गारंटी देती है. इस साल सुपर 30 और वॉर जैसी दो बड़ी हिट फिल्में दे चुके ऋतिक रोशन भी एक दिन में अच्छा खासा कमाते है. उनकी एक दिन की कमाई करीब 53 लाख रुपए है.


Google images
3. शाहरुख खान - पिछले कुछ सालों से शाहरुख खान फिल्मों से कुछ खास कमा नहीं पा रहे है. लेकिन वो इसके अलावा बिजनेस और विज्ञापन के जरिये मोटी कमाई कर लेते है. शाहरुख खान एक दिन में करीब 75 लाख रुपए की कमाई करते है.


Google images
2. सलमान खान - बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान साल एक से दो फिल्में करते है. इनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 200 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लेती है. फिल्मों के अलावा सलमान खान टीवी और विज्ञापनों से भी मोटी कमाई कर लेते है. एक दिन में सलमान खान करीब 87 लाख रुपए कमाते है.


Google images
1. अक्षय कुमार - इस लिस्ट में अक्षय कुमार टॉप पर यानि पहले स्थान पर है. एक साल में चार से पांच फिल्में करने वाले अभिनेता अक्षय कुमार विज्ञापन के जरिये भी काफी अच्छा कमाते है. अक्षय कुमार की एक दिन की कमाई चौंकाने वाली है, उनकी एक दिन की कमाई करीब 1.26 करोड़ रुपए है. अक्षय ने इस साल 65 मिलियन डॉलर (460 करोड़ रुपए) कमाए है.