Sunday 6 October 2019

ये हैं टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाने वाली कॉमेडी सीरीज फिल्में, यह सीरीज फिल्म है टॉप पर

दोस्तों आज हम आपको टॉप 5 सबसे ज्यादा कमाने वाली कॉमेडी सीरीज फिल्मों के बारे में बताएंगे.

Google images
5. मस्ती सीरीज - विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी स्टारर मस्ती सीरीज की कुल तीन फिल्में मस्ती, ग्रैंड मस्ती और ग्रेट ग्रैंड मस्ती बन चुकी है. इस सीरीज की सभी फिल्मों ने कुल 192 करोड़ रुपए कमाए थे.

Google images
4. कंचना सीरीज - साउथ की यह हॉरर कॉमेडी सीरीज फिल्में नार्थ में भी काफी पसंद की जाती है. राघव लॉरेंस के निर्देशन में बनी कंचना की तीन फिल्में बन चुकी है. राघव लॉरेंस इस सीरीज फिल्म के लीड एक्टर और स्टोरी राइटर भी है. आपको बता दे कि इस सीरीज की सभी फिल्मों ने कुल 308.20 करोड़ रुपए कमाए है.

Google images
3. धमाल सीरीज - इंद्र कुमार के निर्देशन की धमाल सीरीज की फिल्मों को भी काफी पसंद किया गया है. इस सीरीज की अब तक तीन फिल्में धमाल, डबल धमाल और टोटल धमाल बनी है. इसकी तीसरी फिल्म में अजय देवगन लीड रोल में नजर आए है. आपको बता दे कि इस सीरीज की सभी फिल्मों ने कुल 354.18 करोड़ रुपए कमाए है.

Google images
2. हाउसफुल सीरीज - अक्षय कुमार और रितेश देशमुख की कॉमेडी सीरीज फिल्म हाउसफुल की अब तक तीन फिल्में बन चुकी है और इन फिल्मों ने टोटल 493.10 करोड़ रुपए कमाए है जिसमे हाउसफुल (119 करोड़ रुपए), हाउसफुल 2 (188.40 करोड़ रुपए) और हाउसफुल 3 (185.70 करोड़ रुपए) शामिल है.

Google images
1. गोलमाल सीरीज - इस लिस्ट में गोलमाल सीरीज टॉप पर है. इस सीरीज की टोटल चार फिल्में रिलीज हो चुकी है. जिसमे गोलमाल (46.70 करोड़ रुपए), गोलमाल रिटर्न्स (82 करोड़ रुपए), गोलमाल 3 (167 करोड़ रुपए) और गोलमाल अगेन (311 करोड़ रुपए) कमाए. इस सीरीज ने टोटल 606.70 करोड़ रुपए कमाए है.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और कमेंट जरूर करे, ऐसी ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो करना ना भूले