Tuesday 1 October 2019

ये 5 सितारे खतरनाक स्टंट के लिए इस्तेमाल करते हैं अपना डुप्लीकेट, यकीन नहीं तो खुद देखें

फिल्मी दुनिया में आपने कई फिल्मों में देखा होगा कि अभिनेता खतरनाक स्टंट करते हुए दिखाए जाते हैं। उनमें से कुछ स्टंट तो ऐसे होते हैं जो अभिनेता खुद ही कर लेते हैं लेकिन कुछ खतरनाक स्टंट होते हैं जिनको उनके डुप्लीकेट द्वारा करवाया जाता है। आज हम आपको बॉलीवुड के उन पांच सितारों के बारे में बताएंगे, जो फिल्मों में अपने खतरनाक स्टंट के लिए डुप्लीकेट का इस्तेमाल करते हैं।
1. ऋतिक रोशन

Third party image reference
बॉलीवुड के सुपर हीरो माने जाने वाले ऋतिक रोशन वैसे तो अपनी फिल्मों में खुद ही स्टंट करते हैं। लेकिन जो खतरनाक स्टंट होते हैं वो उनके डुप्लीकेट द्वारा करवाए जाते हैं। फिल्म बैंग-बैंग में उनके बॉडी डबल आमिर खान नाम के स्टंटमैन ने कई खतरनाक स्टंट सूट किए थे।
2. अक्षय कुमार

Third party image reference
बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार को सबसे मेहनती एक्टर माना जाता है। अपनी फिल्मों में अक्षय कुमार सारे स्टंट खुद करते हैं। लेकिन जो बहुत ही खतरनाक स्टंट होते हैं वो स्टंटमैन द्वारा करवाए जाते हैं। फिल्म चांदनी चौक टू चाइना में अक्षय कुमार के सभी खतरनाक स्टंट उनके बॉडी डबल ने किया थे।
3. आमिर खान

Third party image reference
साल 2013 में आई फिल्म धूम 3 में आपने कई खतरनाक एक्शन स्टंट देखे होंगे। वे खतरनाक स्टंट आमिर खान ने खुद नहीं बल्कि उनके बॉडी डबल ने किए थे। आपने देखा होगा कि एक सीन में आमिर खान ट्रक के नीचे से बाइक निकालते हैं। वह सीन आमिर खान पर नहीं बल्कि उनके डुप्लीकेट पर शूट किए गए।
4. शाहरुख खान

Third party image reference
बॉलीवुड के किंग खान माने जाने वाले शाहरुख खान वो ही स्टंट खुद करते हैं जो उनसे होने लायक होता है। इसके अलावा जो खतरनाक स्टंट होते हैं वह उनके बॉडी डबल द्वारा किए जाते हैं। फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस और फैन में इस स्टंटमैन ने उनके के स्टंट किए थे जो आप तस्वीर में देख सकते हैं।
5. सलमान खान

Third party image reference
बॉलीवुड इंडस्ट्री के सबसे बड़े मेगास्टार सलमान खान भी अपनी फिल्मों में खतरनाक स्टंट के लिए अपने बॉडी डबल का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि जो स्टंट सीन सलमान खान के करने लायक होते हैं वो खुद ही करते हैं। फिल्म टाइगर जिंदा है में भेड़ियों से लड़ने वाला सीन उनके डुप्लीकेट ने किया था। हालांकि फिल्म में देखकर यह कोई नहीं बता सकता।