दोस्तो आज हम बॉलीवुड की ऐसी फिल्मों के बारे में बात करने जा रहे है जिसमे अभिनेत्री की मौत हो जाती है। लेकिन इसके बावजूद इन फिल्मों को दर्शकों ने बेतहाशा प्यार दिया हुआ है, इन फिल्मों को लोग जितनी बार देखेंगे बोर नहीं होते हैं। ये फिल्में सीधे दर्शकों के दिलों को छू जाती है यही कारण है आज रिलीज के इतने साल होने के बाद भी इन फिल्मों को पसंद किया जाता रहा है।
5. सनम तेरी कसम
Third party image reference
दोस्तो साल 2016 में आई इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया हुआ था। ये एक रोमांटिक इमोशनल फिल्म है जिसको राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया हुआ है। इसमे मुख्य भूमिका के तौर पर हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन नजर आए हुए है। फिल्म में अभिनेत्री की बीमारी की वजह से मौत हो जाती। इसे देखकर दर्शकों की आंखों से आंसू भी आ जाते हैं।
4. किस्मत
Third party image reference
दोस्तो साल 2018 में आई फिल्म किस्मत बेहद रोमांटिक और भावुक कर देने वाली कॉमेडी फिल्म भी हैं। इसे देखने के बाद लोगों की आंखे नम हो गई थी। फिल्म का निर्देशन जगदीप संदु ने किया हुआ है। मुख्य किरदार के तौर पर अम्मी विर्क, सरगुन मेहता, गुग्ग गिल नजर आए हुए थे।
3. तेरे नाम
Third party image reference
दोस्तो साल 2003 में आई फिल्म तेरे नाम ने हर किसी को रूला दिया हुआ था। ये सलमान खान के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म भी है, जिसमे उनके किरदार और अभिनय को लोगों ने पसंद किया हुआ था। सलमान के अलावा इस फिल्म में भूमिका चावला भी मुख्य किरदार में थी। फिल्म में भूमिका के निधन के बाद सलमान और ज्यादा पागल हो जाते हैं।
2. थेरी
Third party image reference
दोस्तो साउथ की फिल्म थेरी सुपहिट रोमांटिक एक्शन फिल्मों में आती है। जिसको एटली कुमार ने डायरेक्ट किया हुआ है जो 2016 में रिलीज हुई थी। थेरी में विजय के अलावा सामंथा रुथ प्रभु, एमी जैक्सन, महेंद्रन, प्रभु और राधिका मुख्य भूमिकाओं में भी है। फिल्म का सबसे इमोशनल सीन तब आता है जब हीरोइन को गोली लगी होती है, फिर भी वो अपने बच्चे को बचाती रहती है और हीरो को दे देती है, ये सीन लोगों को भावुक भी कर देता है।
1. गजनी
Third party image reference
दोस्तो साल 2008 में आई आमिर खान की फिल्म गजनी एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। ए.आर. मुरुगादॉस ने इसका निर्देशन किया हुआ है। आमिर के अलावा फिल्म में जिया खान, असिन और प्रदीप रावत मुख्य किरदार में भी है। फिल्म मे जब हीरो हीरोइन को अपनी सच्चाई बताने जाता है और तब विलेन हीरोइन को बुरी तरह मारता है, ये बेहद इमोशनल कर देने वाला सीन भी है।
5. सनम तेरी कसम
Third party image reference
दोस्तो साल 2016 में आई इस फिल्म को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया हुआ था। ये एक रोमांटिक इमोशनल फिल्म है जिसको राधिका राव और विनय सप्रू ने डायरेक्ट किया हुआ है। इसमे मुख्य भूमिका के तौर पर हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन नजर आए हुए है। फिल्म में अभिनेत्री की बीमारी की वजह से मौत हो जाती। इसे देखकर दर्शकों की आंखों से आंसू भी आ जाते हैं।
4. किस्मत
Third party image reference
दोस्तो साल 2018 में आई फिल्म किस्मत बेहद रोमांटिक और भावुक कर देने वाली कॉमेडी फिल्म भी हैं। इसे देखने के बाद लोगों की आंखे नम हो गई थी। फिल्म का निर्देशन जगदीप संदु ने किया हुआ है। मुख्य किरदार के तौर पर अम्मी विर्क, सरगुन मेहता, गुग्ग गिल नजर आए हुए थे।
3. तेरे नाम
Third party image reference
दोस्तो साल 2003 में आई फिल्म तेरे नाम ने हर किसी को रूला दिया हुआ था। ये सलमान खान के करियर की सबसे बेस्ट फिल्म भी है, जिसमे उनके किरदार और अभिनय को लोगों ने पसंद किया हुआ था। सलमान के अलावा इस फिल्म में भूमिका चावला भी मुख्य किरदार में थी। फिल्म में भूमिका के निधन के बाद सलमान और ज्यादा पागल हो जाते हैं।
2. थेरी
Third party image reference
दोस्तो साउथ की फिल्म थेरी सुपहिट रोमांटिक एक्शन फिल्मों में आती है। जिसको एटली कुमार ने डायरेक्ट किया हुआ है जो 2016 में रिलीज हुई थी। थेरी में विजय के अलावा सामंथा रुथ प्रभु, एमी जैक्सन, महेंद्रन, प्रभु और राधिका मुख्य भूमिकाओं में भी है। फिल्म का सबसे इमोशनल सीन तब आता है जब हीरोइन को गोली लगी होती है, फिर भी वो अपने बच्चे को बचाती रहती है और हीरो को दे देती है, ये सीन लोगों को भावुक भी कर देता है।
1. गजनी
Third party image reference
दोस्तो साल 2008 में आई आमिर खान की फिल्म गजनी एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। ए.आर. मुरुगादॉस ने इसका निर्देशन किया हुआ है। आमिर के अलावा फिल्म में जिया खान, असिन और प्रदीप रावत मुख्य किरदार में भी है। फिल्म मे जब हीरो हीरोइन को अपनी सच्चाई बताने जाता है और तब विलेन हीरोइन को बुरी तरह मारता है, ये बेहद इमोशनल कर देने वाला सीन भी है।