Sunday 6 October 2019

ये हैं बॉलीवुड की 5 सबसे स्टाइलिश माँ-बेटी की जोड़ियां, नंबर 1 की जोड़ी है बेहद खूबसूरत

दोस्तों आज हम आपको बॉलीवुड की 5 सबसे स्टाइलिश माँ-बेटी की जोड़ियों के बारे में बताएंगे.

Google images
5. मुनमुन सेन और रिया/राइमा सेन - 80 और 90 के दशक की खूबसूरत अभिनेत्री मुनमुन सेन की दो बेटियां रिया और राइमा सेन है. वे दोनों ही बॉलीवुड फिल्मों में काम कर रही है. माँ-बेटी की ये जोड़ी काफी स्टै. मुनमुन सेन आज 65 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत दिखती है.

Google images
4. पूजा बेदी और आलिया फर्नीचरवाला - बॉलीवुड और हिंदी टेलीविजन में काम कर चुकी अभिनेत्री पूजा बेदी की बेटी आलिया फर्नीचरवाला आज काफी बड़ी और अपनी माँ की तरह खूबसूरत हो गई है. माँ-बेटी की जोड़ी एक साथ काफी स्टाइलिश लगती है. बता दे कि आलिया सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म जवानी जानेमन से बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है.

Google images
3. श्वेता नंदा और नव्या नवेली नंदा - अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा की बेटी नव्या नवेली नंदा अब बड़ी और काफी स्टाइलिश हो चुकी है. नव्या अपनी माँ की तरह ही खूबसूरत है. हालांकि श्वेता नंदा बॉलीवुड में नजर नहीं है लेकिन नव्या फिल्मों में काम कर सकती है.

Google images
2. श्वेता तिवारी और पलक चौधरी - अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने दो शादी की है जिसमे उन्हें पहले पति से एक बेटी पलक हुई है. पलक अब बड़ी और अपनी माँ की तरह ही स्टाइलिश और खूबसूरत हो गई है. बता दे कि पलक जल्द फिल्मों में डेब्यू करने वाली है. उन्होंने इस साल एक ऐड का परमोशन किया है.

Google images
1. गौरी खान और सुहाना खान - माँ-बेटी की यह जोड़ी बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और स्टाइलिश मानी जाती है. शाहरुख खान की पत्नी और निर्माता गौरी खान की बेटी सुहाना खान हमेशा अपनी खूबसूरती के लिए लाइमलाइट में बनी रहती है. उन्हें जल्द शार्ट फिल्म द ग्रे पार्ट ऑफ ब्लू में अभिनय करते देखा जाएगा.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और कमेंट जरूर करे, ऐसी ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो करना ना भूले