Wednesday 30 October 2019

मिलिए टीवी जगत के 5 फेमस अभिनेताओं की सगी बहनों से, नंबर 1 की बहन है सबसे खूबसूरत

दोस्तों टीवी जगत में ऐसे कई अभिनेता है, जो अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं। आज हम आपको टीवी जगत के 5 सबसे मशहूर अभिनेताओं की सगी बहनों के बारे में बताने वाले है, जो लाइमलाइट से बिल्कुल दूर रहती है l जिन्हें शायद किसी ने देखा होगा, तो आइए जानते हैं।
5. बरुण सोबती

Third party image reference
बरुण सोबती टीवी जगत के बेहद ही हैंडसम और मशहूर अभिनेता है l उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत धारावाहिक 'श्रद्धा' से किया था। जिसके बाद उन्होंने 'बात हमारी पक्की है' शो में भी मुख्य किरदार निभाया था l लेकिन बरुण सोबती को सीरियल 'इस प्यार को क्या नाम दूं' से टीवी इंडस्ट्री में पहचान मिली थी। जिसके बाद बरुण सोबती कई वेब सीरीज और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। बता दे कि उनकी बहन का नाम ऋचा सोबती है, जो कि काफी ज्यादा खूबसूरत है।
4. शरद मल्होत्रा

Third party image reference
टीवी सीरियल 'कसम तेरे प्यार की' से मशहूर होने वाले टीवी अभिनेता शरद मल्होत्रा को इस समय टीवी सीरियल 'मुस्कान' में रौनक सिंह की भूमिका में देखा जा रहा है l शरद मल्होत्रा की बहन का नाम रीमा मल्होत्रा है, जो कि काफी हद तक उनसे मिलती जुलती है l बता दे की रीमा लाइमलाइट से दूर रहती है।
3. करण वाही

Third party image reference
करण वाही टीवी जगत के बेहद मशहूर अभिनेता है l उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में 'रीमिक्स' से की थी l लेकिन उन्हें बड़ी पहचान टीवी शो 'दिल मिल गए' से मिली थी l बता दें कि करण वाही की बहन का नाम ईशाका वाही है, जो कि काफी ज्यादा स्टाइलिश और खूबसूरत है।
2. करण टैकर

Third party image reference
करण टैकर टीवी जगत के बेहद मशहूर एक्टर होस्ट और मॉडल है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में 'लव ने मिला दी जोड़ी' लिखी थी, लेकिन सीरियल 'एक हजारों में मेरी बहना है' से उन्हें टीवी जगत में पहचान मिली थी करण टैकर की बहन का नाम शाशा टैकर है जो कि एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है।
1. कुशाल टंडन

Third party image reference
कुशाल टंडन टीवी जगत के बेहद मशहूर अभिनेता है, उन्होंने अपने करियर की शुरुआत' एक हजारों में मेरी बहना है' की थी l इस शो में काम करने के बाद कुशाल टंडन टीवी जगत में मशहूर हो गए थे। जिसके बाद उन्हें बिग बॉस, नच बलिए, खतरों के खिलाड़ी और टीवी सीरियल 'बेहद' में देखा गया था l कुशाल की बहन का नाम टीना टंडन है, जो कि बेहद खूबसूरत है।