Sunday 6 October 2019

ये हैं बॉलीवुड के 5 फ्लॉप एक्टर्स के हैंडसम बेटे, नंबर 1 कमा सकता है पिता से ज्यादा नाम


दोस्तों आज हम आपको बॉलीवुड के 5 फ्लॉप एक्टर्स के हैंडसम बेटों के बारे में बताएंगे.

Google images
5. जहान कपूर - 14 वर्षीय जहान कपूर बॉलीवुड के फ्लॉप एक्टर संजय कपूर के बेटे है. जहान अपने पिता की तरह ही हैंडसम और स्मार्ट दिखते है. जहान कपूर का जन्म साल 2005 में हुआ था.

Google images
4. निर्वाण खान - 18 वर्षीय निर्वाण खान बॉलीवुड एक्टर सोहेल खान के बेटे है. सोहेल खान बतौर एक्टर बॉलीवुड में फ्लॉप हो गए है. आपको बता दे कि सोहेल खान सुपरस्टार सलमान खान के भाई और वेटेरन राइटर सलीम खान के बेटे है. निर्वाण अब काफी हैंडसम दिखने लगे है.

Google images
3. अरहान खान - सलमान खान के भाई अरबाज खान बतौर प्रोड्यूसर सफल जबकि बतौर एक्टर फ्लॉप हो गए है. अरबाज खान के बेटे अरहान खान है जो अब काफी बड़े और हैंडसम दिखने लगे है. अरहान जमीन से जुड़े इंसान है वो कई बार पर्सनल गाड़ी की बजाय ऑटो रिक्शा में सफर करते नजर आए है.

Google images
2. अध्ययन सुमन - बॉलीवुड और टीवी एक्टर शेखर सुमन का बॉलीवुड करियर की भी कुछ खास नहीं रहा है. उनके बेटे अध्ययन सुमन दिखने में काफी हैंडसम और गुड लुकिंग है. अध्ययन सुमन भी फिल्मों में अभिनय कर चुके है लेकिन उन्हें भी सफलता नहीं मिल पाई है.

Google images
1. मिजान जाफरी - जावेद जाफरी मल्टीस्टारर फिल्मों में हिट जबकि सोलो फिल्मों में फ्लॉप हो गए है. जावेद जाफरी के बेटे का नाम मिजान जाफरी है जो रणवीर सिंह की तरह हैंडसम दिखते है. मिजान ने इस साल मलाल से डेब्यू किया है. हालांकि उनकी डेब्यू फिल्म फ्लॉप रही लेकिन उन्होंने बहुत अच्छी एक्टिंग की थी. आने वाले समय मिजान अपने पिता से ज्यादा नाम कमा सकता है.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और कमेंट जरूर करे, ऐसी ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो करना ना भूले