दोस्तों आज हम आपको उन 5 बॉलीवुड सितारों के बारे में बताएंगे जो आने वाली हॉलीवुड फिल्मों में नजर आएंगे.
Google images
5. रणदीप हुड्डा - 43 वर्षीय बॉलीवुड के वेर्सल स्टाइल एक्टर रणदीप हुड्डा आने वाली क्रिस हेम्सवर्थ की हॉलीवुड फिल्म ढाका में नजर आने वाले है. आपको बता दे कि रणदीप हुड्डा इस फिल्म के तीसरे लीड एक्टर होंगे.
Google images
4. हुमा कुरैशी - जॉली एलएलबी 2 फेम बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी हॉलीवुड एक्टर बटिस्टा की आने वाली हॉरर एक्शन फिल्म आर्मी ऑफ द डेड में नजर आने वाली है. इस फिल्म का निर्देशन जैक स्निडर कर रहे है जो इससे पहले 300, जस्टिस लीग, वंडर वूमन जैसे कई फिल्में बना चुके है.
Google images
3. पंकज त्रिपाठी - बॉलीवुड के बेहतरीन कलाकारों में से एक पंकज त्रिपाठी भी हॉलीवुड फिल्म में नजर आने वाले है. वे सैम हरगरावे की अपकमिंग एक्शन थ्रिलर फिल्म ढाका में अहम रोल करते नजर आने वाले है.
Google images
2. अली फजल - 3 इडियट्स, हैप्पी भाग जाएगी, फ्यूरियस 7 जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके अली फजल भी आने वाली हॉलीवुड फिल्म में नजर वाले है. अली फजल को वंडर वूमेन फेम अभिनेत्री गैल गैडोट के साथ फिल्म डेथ ऑन द नील में अभिनय करते देखा जाएगा.
Google images
1. मनोज बाजपेयी - बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी हॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म ढाका में सेकंड लीड एक्टर का रोल करते नजर आने वाले है जबकि इस फिल्म के फर्स्ट लीड एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ है. यह फिल्म अगले साल रिलीज हो रही है.
दोस्तों अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और कमेंट जरूर करे, ऐसी ही पोस्ट के लिए हमे फॉलो करना ना भूले दावे बतिस्ता