Saturday 19 October 2019

टीवी में नजर आने वाली ये 4 अभिनेत्रियां है तलाकशुदा, सभी हैं एक से बढ़कर एक खूबसूरत

tv actress

टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाले स्टार्स किसी ना किसी बात को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। टीवी स्टार का कब पैचअप हो जाए और कब ब्रेकप, किसी को नहीं पता रहता। ऐसे में हम आपको टीवी की 4 तलाकशुदा अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते हैं

daljeet kaur bhanot

दलजीत कौर भनोट 

टीवी की जानी मानी अभिनेत्री दलजीत कौर भनोट ने साल 2009 में टीवी अभिनेता शालीन भनोट से विवाह किया था। साल 2013 में उनको एक बेटा भी हुआ। लेकिन साल 2014 में दोनों का तलाक हो गया, क्योंकि दोनों के बीच आपसी कलह होती थी।

kamya punjabi

काम्या पंजाबी 

काम्या पंजाबी टीवी की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक है। साल 2013 में काम्या पंजाबी और बंटी नेगी की शादी हुई थी, जिसके बाद दोनों का तलाक हो गया। वर्तमान में काम्या पंजाबी टीवी सीरियल शक्ति अस्तित्व के एहसास में नजर आ रही है।


jenifer winget

जेनिफर विंगेट 

जेनिफर विंगेट ने बिपाशा बसु के पति करण ग्रोवर से शादी की थी। लेकिन 2 साल बाद ही इन दोनों का रिश्ता टूट गया और जेनिफर अब अकेले लाइफ बिता रही हैं। जेनिफर विंगेट दिल मिल गए, बेपनाह जैसे कई टीवी धारावाहिकों में नजर आ चुकी है।

rashmi deshai

रश्मि देसाई 

कलर्स टीवी के सीरियल उतरन से सुर्खियां बटोरने वाली रश्मि देसाई ने साल 2012 में अपने को-स्टार नंदिश सिंह से शादी की थी। लेकिन शादी के 4 साल बाद यानी कि 2016 में यह दोनों एक-दूसरे से चला लेकर अलग हो गए। रश्मि देसाई दिल से दिल तक और डांस रियलिटी शो में भी नजर आ चुकी है।