मुंबई: कैंसर जैसी बीमारी को मात दे चुकीं एक्ट्रेस और मॉडल लीजा रे पिछले साल लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं। लीजा पिछले साल सरोगेसी के जरिए जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं।
फिल्मों से दूर लीजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर फैंस के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
लीजा इन दिनों मदरहुड को काफी एंजॉय कर रही हैं।
हाल हीं में अब लीजा ने अपनी फैमिली के साथ फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।
सामने आईं तस्वीरों में लीजा का अपनी जुड़वा बच्चियों सोलेल और सूफी संग स्पेशल बॉन्ड देखने को मिल रहा है।
तस्वीरों में उनके पति जेसन देहनी भी नजर आ रहे हैं।
फोटोशूट के दौरान लीजा और उनकी दोनों बच्चियां एक जैसी ड्रेसेज में बेहद क्यूट लग रही हैं।
इस फोटोशूट में लीजा की फैमिली के साथ स्पेशल और क्यूट बॉन्डिंग देखते ही बन रही हैं।
लीजा की फैमिली के साथ इस फोटोशूट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें कि लंबे समय तक कैंसर से लड़ने के बाद 2010 में लीजा कैंसर से पूरी तरह मुक्ति पाई।
लीजा ने 2012 में मैनेजमेंट कंसल्टेंट जेसन डेनी से कैलीफोर्निया में शादी की थी।
जून 2018 में सरोगेसी के जरिए लीजा दो बेटियों की मां बनी थीं।