Thursday 3 October 2019

लड़कियों से लेकर एमएमएस तक, इन 3 विवादों में जुड़ चुका है आर्यन खान का नाम



Third party image reference
शाहरुख़ खान के बड़े बेटे अभी महज 21 साल के हैं. लेकिन इतनी कम में ही इनका नाम कई विवादों से जुड़ चुका है. आज हम आपको इनकी जिन्दगी के टॉप 3 ऐसे विवादों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनमें से बुरी तरह फंस गए थे.
1. नव्या नवेली नंदा के साथ एमएमएस

Third party image reference
आर्यन खान और नव्या नवेली साथ पढ़ते थे. इनके अफेयर्स की चर्चा होना आम बात हो गई थी. लेकिन मामला तब बढ़ गया था जब आर्यन खान और नव्या नवेली का आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया. हालाँकि बाद में पता चला था कि ये एक फेक वीडियो था.
2. अबराम खान है आर्यन का लव चाइल्ड

Third party image reference
शाहरुख़ खान के छोटे बेटे को लेकर भी काफी विवाद हुआ था. उन्हें आर्यन खान की रोमानियन गर्लफ्रेंड का बच्चा तक कहा गया जिसे शाहरुख़ ने अपना नाम दिया है. हालाँकि ये सब एक अफवाह थी.
3. हर बार नई लड़की के साथ दिखना

Third party image reference
आर्यन खान हर बार नई लड़कियों के साथ नजर आते हैं. जैसा कि आप तस्वीरों में देख सकते हैं. खबरों की मानें तो इनका कई विदेशी लड़कियों के साथ अफेयर्स रह चुका है.