बॉलीवुड फिल्मों को प्रोड्यूस करने वाली प्रेरणा अरोड़ा पिछले ढाई महीनों से जेल की हवा खा रही हैं। बीते शनिवार को मुंबई की सेंशन कोर्ट ने प्रेरणा अरोड़ा की जमानत अर्जी खारिज कर दी। बता दें कि मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा की ओर ने चार्जशीट फाइल की हैं। उसमें कई हैरान कर देने वाले तथ्य सामने आए हैं।
ये तथ्य सामने आए
प्रेरणा अरोड़ा के बैंक स्टेटमेंट से पता चला है कि प्रेरणा ने फाइनेंसर से पैसे लिए थे। प्रेरणा ने 8 करोड़ रुपए का उपयोग खंडाला में सुनील शेट्टी की रियल एस्टेट कंपनी के जरिए एक बंगला खरीदा था। बता दें कि रियल एस्टेट कंपनी की बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में से एक प्रोतिमा ने भी 2 करोड़ 85 लाख रूपए उस बंगले के लिए इन्वेस्ट किए थेप्रेरणा ने अलग-अलग ब्रांड़ के जूते, कपड़े और पर्स पर करोड़ों रुपए खर्च किए। जिनमें से चू वाले ब्रांड के लिए प्रेरणा ने 88 लाख रुपए खर्च किए। वहीं बरबरी ब्रांड वाली इन्हीं चीजों पर 1 करोड़ और 38 लाख रूपये लुटा दिए।
प्रेरणा पर कई स्टार्स की 29 लाख 40 हजार की रकम उधार भी हैं। वहीं उन्होंने जेनेसिस लामोड़ के द्वारा 92 लाख रुपये की खरीदारी की।