Tuesday 1 October 2019

'कुछ कुछ होता है' की 'अंजलि' 21 साल बाद ऐसी दिखती हैं, देखिए तस्वीरों में ग्लैमरस अंदाज

 शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'कुछ कुछ होता है' 1998 में रिलीज की गई थी। फिल्म में इन तीन कलाकारों के अलावा सना सईद ने शाहरुख और रानी की बेटी अंजलि का रोल प्ले किया था। मूवी को रिलीज हुए 21 साल पूरे हो चुके हैं और इन सालों में सना काफी बदल गई हैं। दरअसल, एक्ट्रेस से जुड़ी बातें उनके जन्मदिन पर बता रहे हैं। 22 सितंबर 1988 को सना का जन्म मुंबई में हुआ था।

Third party image reference
फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से सना ने खूब सुर्खियां बटोरी और दर्शकों ने उनकी एक्टिंग की तारीफ की। इसके बाद वो साल 2000 में रिलीज हुई फिल्म 'बादल' और 'हर दिल जो प्यार करेगा' में भी नजर आईं। इन दो फिल्मों के बाद सना बड़े पर्दे पर लंबे समय तक नहीं दिखीं।

Third party image reference
फिल्मों के अलावा सना ने कई टीवी शोज भी किए। इनमें 'बाबुल का आंगन छूटे ना', 'लो हो गई पूजा इस घर की', 'कॉमेडी सर्कस' और 'लाल इश्क' जैसे कई शोज शामिल हैं। इसके साथ ही वो कई रियलिटी शोज 'झलक दिखला जा 6', 'झलक दिखला जा 7', 'नच बलिए 7' और 'झलक दिखना जा 9' में भी नजर आ चुकी हैं।

Third party image reference
2012 में रिलीज हुई फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से सना ने बड़े पर्दे पर वापसी की थी। इसमें वो अपने हॉट चिक लुक से फैंस का दिल जीतने में भी कामयाब रही थीं। हालांकि, इसके बाद भी उन्हें कोई बड़ा प्रोजेक्ट नहीं मिला।

Third party image reference


बहरहाल, सना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी ग्लैमरस फोटोज को शेयर करती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 6 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। सना की आने वाले फिल्म की बात करें तो 'स्ट्रैंजर ग्रुप' नाम की फिल्म में दिखेंगी।