Friday 27 September 2019

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टम्पिंगस करने वाले टॉप-5 विकेटकीपर, No.1 पर है ये खिलाड़ी

नमस्कार, दोस्तों आधुनिक क्रिकेट में जब भी स्पाइनल गेंदबाज गेंदबाजी करता है तो विकेटकीपर की जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है, क्योकि जैसे ही बल्लेबाज गेंद को मारने में असफल हो जाता है वैसे ही विकेटकीपर को तुरंत स्टम्पिंगस करना पड़ती है, ऐसे में आज हम आपको उन 5 दिग्गज विकेटकीपर के बारे में बताने जा रहे है, जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा स्टम्पिंगस की है ।

Copyright Holder: Adr-Sport
1) महेंद्र सिंह धोनी : इस लिस्ट में नंबर 1 पर भारतीय टीम के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी है, महेंद्र सिंह धोनी ने 350 वनडे मैचों में विकेटकीपिंग की है। जिसमे महेंद्र सिंह धोनी 444 विकेट लिए है। साथ ही महेंद्र सिंह धोनी ने 123 बल्लेबाजों को स्टम्पिंगस कर आउट किया है ।

Copyright Holder: Adr-Sport
2) कुमार संगाकारा : महान विकेटकीपर कुमार संगाकारा ने अपने दम पर अपनी टीम को कई मैच जिताये है। कुमार संगाकारा ने 404 वनडे मैचों में विकेट के पीछे से कुल 482 विकेट लिए थे। कुमार संगाकारा ने 99 बल्लेबाजों को स्टम्पिंगस कर आउट किया है ।

Copyright Holder: Adr-Sport
3) रमेश कालूवितरने : श्रीलंका टीम के पूर्व विकेटकीपर रमेश कालूवितरने ने 1990 से 2004 तक कुल 189 मैचों में विकेटकीपिंग की है| उसमे रमेश कालूवितरने ने 75 बल्लेबाजों को स्टम्पिंगस कर आउट किया है ।

Copyright Holder: Adr-Sport
4) मोईन खान : पाकिस्तान टीम के पूर्व विकेटकीपर मोईन खान ने 1990 से 2004 तक कुल 219 मैचों में विकेटकीपिंग की है, उसमे मोईन खान ने 73 बल्लेबाजों को स्टम्पिंगस कर आउट किया है ।

Copyright Holder: Adr-Sport
5) एडम गिलक्रिस्ट : ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट ने 1996 से 2008 तक कुल 287 मैचों में विकेटकीपिंग की है, और उसमे एडम गिलक्रिस्ट ने 55 बल्लेबाजों को स्टम्पिंगस कर आउट किया है ।
दोस्तो, कमेंट में बताये की आपके अनुसार महेंद्र सिंह धोनी का वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टम्पिंगस करने का रिकॉर्ड कौन सा विकेटकीपर तोड़ सकता है, और मेरे चैनल को फॉलो करे ।