वनडे क्रिकेट में ऐसे कई गेंदबाज हुए हैं जिनकी गेंदों में चौके- छक्के तो दूर की बात है एक रन चुराना भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता था।
इन्हीं गेंदबाज ने इकॉनमी रेट के कई दिलचस्प रिकॉर्ड अपने नाम किए और अपने समकक्ष कई महान बल्लेबाजों को रनों के लिए कई सालों तक तरसाए रखा।
इसलिए आज हम ऐसे ही पांच बेहतरीन गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जो रन देने के मामले में सुपर कंजूस रहे हैं।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि वनडे क्रिकेट के टॉप फाइव बेस्ट करियर इकॉनमी वाले बॉलर्स कौन हैं.
नोट:- इस लिस्ट में हमने 225 से ज्यादा मैच खेलने वाले गेंदबाजों को शामिल किया है।
1- शॉन पोलक (दक्षिण अफ्रीका)
Third party image reference
क्रिकेट खेला - 1996 से 2008 तक
कुल वनडे मैच - 303
कुल विकेट - 393
रन देने का औसत - 3.67
कितनी बार 4 विकेट लिए - 12 बार
कितनी बार 5 विकेट लिए - 5 बार
सर्वोच्च गेंदबाजी विश्लेषण - 35 रन देकर 6 विकेट
गेंदबाजी औसत - 24.50
गेंदबाजी स्ट्राइक रेट - 39.98
2- कपिल देव (भारत)
Third party image reference
क्रिकेट खेला - 1978 से 1994 तक
कुल वनडे मैच - 225
कुल विकेट - 253
रन देने का औसत - 3.71
कितनी बार 4 विकेट लिए - 3 बार
कितनी बार 5 विकेट लिए - 1 बार
सर्वोच्च गेंदबाजी विश्लेषण - 43 रन देकर 5 विकेट
गेंदबाजी औसत - 27.45
गेंदबाजी स्ट्राइक रेट - 44.28
3- ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया)
Third party image reference
क्रिकेट खेला - 1999 से 2007 तक
कुल वनडे मैच - 250
कुल विकेट - 381
रन देने का औसत - 3.88
कितनी बार 4 विकेट लिए - 9 बार
कितनी बार 5 विकेट लिए - 7 बार
सर्वोच्च गेंदबाजी विश्लेषण - 15 रन देकर 7 विकेट
गेंदबाजी औसत - 22.02
गेंदबाजी स्ट्राइक रेट - 34.0
4- वसीम अकरम (पाकिस्तान)
Third party image reference
क्रिकेट खेला - 1984 से 2003 तक
कुल वनडे मैच - 356
कुल विकेट - 502
रन देने का औसत - 3.89
कितनी बार 4 विकेट लिए - 17 बार
कितनी बार 5 विकेट लिए - 6 बार
सर्वोच्च गेंदबाजी विश्लेषण - 15 रन देकर 5 विकेट
गेंदबाजी औसत - 23.52
गेंदबाजी स्ट्राइक रेट - 36.2
5- मुरलीधरन
Third party image reference
क्रिकेट खेला - 1992 से 2011 तक
कुल वनडे मैच - 350
कुल विकेट - 534
रन देने का औसत - 3.93
कितनी बार 4 विकेट लिए - 15 बार
कितनी बार 5 विकेट लिए - 10 बार
सर्वोच्च गेंदबाजी विश्लेषण - 30 रन देकर 7 विकेट
गेंदबाजी औसत - 23.08
गेंदबाजी स्ट्राइक रेट - 35.2