Tuesday 3 September 2019

35 फिल्मों को पछाड़कर 'साहो' ने रचा इतिहास, एक ही झटके में कई रिकॉर्ड चकनाचूर किए

भारत की सबसे बड़ी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'साहो' 30 अगस्त को रिलीज हुई थी और तीन ही दिनों में यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है । आपको बता दें कि तीसरे दिन रविवार को इस फिल्म की कमाई में भारी उछाल देखने को मिला था और इस फिल्म ने एक ही झटके में 35 बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड चकनाचूर कर दिए हैं ।
सबसे पहले आप नीचे दी हुई लिस्ट को देख लीजिए । यह लिस्ट है रिलीज के तीसरे दिन सबसे ज्यादा कमाने वाली 50 बॉलीवुड फिल्मों की । जिसमें अब साहो फिल्म भी शामिल हो चुकी है ।

देखें टॉप 50 फिल्मों की लिस्ट

देखें 1 से 8 नंबर

Third party image reference
देखें 9 से 19 नंबर

Third party image reference
देखें 20 से 30 नंबर

Third party image reference
देखें 31 से 41 नंबर

Third party image reference
देखें 42 से 50 नंबर

Third party image reference
ऊपर दी हुई लिस्ट देखने के बाद आप सभी को पता तो चल ही गया होगा कि साहो फिल्म 15वें स्थान पर आ चुकी है और इस फिल्म ने 35 बड़ी फिल्मों को पछाड़ कर यह नंबर हासिल किया है ।

Third party image reference

टूटे इन 35 फिल्मों के रिकॉर्ड

रविवार को तीसरे दिन साहो के हिंदी वर्जन ने 29.48 करोड़ का शानदार कलेक्शन करके गोलमाल अगेन 29.09 करोड़, कबीर सिंह 27.91 करोड़, बागी 2 27.6 करोड़, पद्मावत 27 करोड़, टोटल धमाल 25.5 करोड़, सन ऑफ सरदार 25.3 करोड़, 2.0 25 करोड़, सिंघम रिटर्न्स 24.6 करोड़, जय हो 24.27 करोड़ जैसी 35 फिल्मों को तीसरे दिन के कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया है । ज्यादा जानकारी के लिए आप ऊपर दी हुई लिस्ट में 16वे नंबर से लेकर 50 नंबर तक की फिल्में देख सकते हैं जिनका तीसरे दिन का कलेक्शन साहो फिल्म के कलेक्शन से कम है ।
आपको बता दें कि यह फिल्म वर्ल्ड वाइड 300 करोड़ से भी ज्यादा कारोबार कर चुकी है तो वहीं इंडिया में हिंदी वर्जन का कलेक्शन टोटल 80 करोड़ हो चुका है ।