Friday 27 September 2019

डुमिनी ने 20 गेंद पर ठोके 65 रन, टी-20 में बने 321 रन, टूटे कई रिकॉर्ड, जानिए मैच का हाल

वेस्टइंडीज में इस समय कैरिबियन प्रीमियर लीग खेली जा रही है। इस लीग में शुक्रवार 27 सितम्बर को बारबाडोस ट्राईडेंट और त्रिन्ब्गो नाईट राईडर्स के बीच मैच खेला गया। इस मैच में के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

जेपी डुमिनी ने मचाया कहर


Third party image reference
ट्राईडेंट के लिए इस मैच में जेपी डुमिनी ने गजब का बल्लेबाजी प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 15 गेंद में अपना अर्धशतक जड़ दिया। डुमिनी ने इस मैच में 20 गेंद में 65 रन की पारी खेली।

Third party image reference
इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 7 छक्के जड़े। उन्होंने जिमी निशम के एक ओवर में 31 रन भी जड़ दिए। इसके अलावा ओपनर बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स और जोनाथन कार्टर ने भी अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

Third party image reference
ट्राईडेंट की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए।

Third party image reference
गेंदबाजी में पोलार्ड को 2 विकेट मिले।

नाईट राईडर्स की बल्लेबाजी


Third party image reference
इस लक्ष्य के जवाब में नाईट राईडर्स की टीम पूरी तरह से फ्लॉप रही, और 17.4 ओवर में 129 रन पर सिमट गई।

Third party image reference
इस तरह ट्राईडेंट ने मैच को 63 रन से जीत लिया।

Third party image reference
डुमिनी को उनकी शानदार पारी के दम पर मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

मैच में टूटे ये रिकॉर्ड

1.डुमिनी ने CPL इतिहास में सबसे तेज 15 गेंद अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाया।
2.जिमी निशम एक ओवर में इस साल सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बन गए।
3.ट्राईडेंट ने किंग्सटन ओवल मैदान पर दूसरा सबसे बड़ा टी-20 स्कोर बनाया।
4.डुमिनी ने इस CPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा 31 रन का रिकॉर्ड बनाया।