Saturday 24 August 2019

भारत की इस मॉडल का figure है बेहद आकर्षक, देखें तस्वीरें

आज हम आपको जिसके बारे में बता रहे हैं उसका नाम प्राजकता दुसाने है जो कि मुंबई की रहने वाली है और वहीं पर मॉडलिंग करती है यहां मॉडल अपने आकर्षक फिगर के कारण सोशल मीडिया पर स्टार बन गई है इंस्टाग्राम पर इनके 2 मिलियन से ज्यादा फूलों वर्ष है जो कि अक्सर इनकी तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं।
प्राजक्ता ने कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर ली और उन्होंने कालेज से ही मॉडलिंग की शुरुआत की यह मॉडल छोटे पर्दे पर भी नजर आई थी उन्होंने डॉक्टर मधुमती में नरसी की भूमिका निभाई वहां एक मॉडल होने के साथ-साथ एक अभिनेत्री भी है क्योंकि देखने में काफी हॉट और खूबसूरत दिखती है। इनके फिगर का साइज इतना कमाल का है कि जिसे कोई एक बार देख लेता है तो वहां कभी नहीं भूल पाता है।