
मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक बहुत बड़ा नाम है|मिथुन को किसी पहचान की जरुरत नहीं है|आज भी ग्रामीण इलाकों में लोग मिथुन चक्रवर्ती की फिल्में ज्यादा देखना पसंद करते हैं|मिथुन सिर्फ रील लाइफ में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी हीरो हैं|
एक्टर मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानि चक्रवर्ती के बारे में तो ये सभी जानते हैं की वे गोद ली हुई है|उनके बारे में हाल ही में ये चौंकाने वाली बात सामने आई है की दिशानि को उसके असली माँ बाप कचरे के ढेर में छोड़ गए थे|

मिथुन इस नन्ही से बची को घर ले आए और उनकी वाइफ योगिता बाली ने भी उनका पूरा साथ दिया और बच्ची की परवरिश में कोई कमी नहीं रखी|अब दिशानी बड़ी हो गई है और स्टाइलिश भी|
दिशानी के अलावा मिथुन चक्रवर्ती के तीन बेटे महाक्षय, ऊष्मे, नामाशी चक्रवर्ती है और दिशानी अपने भाई बहनों में सबसे छोटी है|

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सालों पहले मिथुन ने एक लीडिंग बंगाली न्यूज़ पेपर में खबर पढ़ी की एक बच्ची कचरे के ढेर में पड़ी थी जिसे रोता देख कई लोग गुजरे लेकिन उसे कोई उठाने के लिए तैयार नहीं था|
न्यूज़ पढने के बाद मिथुन ने तुरंत उस व्यक्ति से संपर्क किया और बच्ची को गोद लेने की इच्छा जताई और बच्ची को गोद लेने की सारी फॉर्मेलिटी पूरी करने के बाद वे उसे अपने घर ले आए और उसका नाम दिशानी रखा|

फ़िल्मी फैमिली में पली बढ़ी दिशानी को फिल्मों से बेहद लगाव है|दिशानी ने न्युयोर्क फिल्म एकेडमी से एक्टिंग की पढ़ाई की है|दिशानी अब दिखने में बेहद खूबसूरत नज़र आती है और हर कोई इनकी तरफ आकर्षित हो सकता है|
दोस्तों उम्मीद है आपको यह जानकारी पसदं आई होगी, अगर पसंद आए तो इसे लाइक और शेयर करें और नई नई अपडेट के लिए हमारे अकाउंट को फॉलो करें|