Monday 26 August 2019

इस घरेलु नुस्खे से करें दांतों का पीलापन दूर

टीम डिजिटल : चेहरा खूबसूरत हो तो अच्छा लगता है लेकिन अगर आपकी मुस्कान ही अच्छी नहीं हो तो ये आपकी खूबसूरती को ख़राब कर सकता है. खुलकर मुस्कुराने के लिए ये बहुत जरूरी है कि आपके दांत सफेद हों.
पीले दांत आपका ओवरऑल लुक बिगाड़ सकते हैं. दांतों का पीला होना कई बार आपको शर्मिंदा कर देता है. इनके पीलेपन के पीछे कई वजह होती हैं.
तंबाकू, गुटखा, सिगरेट, चाय-कॉफी का सेवन के अलावा अच्छी तरह से ब्रश न करना और पानी में फ्लोराइड का होना ऐसी कई कारण हैं, जो इस परेशानी का कारण देती है.
इन दिनों मार्केट में बहुत सारे Teeth Whitening टूथपेस्ट या फिर उससे मिलते जुलते तमाम Tooth Whitener प्रोडक्ट मिलते हैं लेकिन वह कहीं ना कहीं आपके दांतों को सफेद करने के साथ-साथ थोड़ा-बहुत साइड इफेक्ट भी करते हैं. तो अगर आपके भी दांत पीले हो रहे हैं तो घरेलु तरीके अपना कर उन्हें दूर कर लें.
सामग्री
  • खाने का सोडा
  • नींबू
  • रूई
विधि
  • अपने दांतों को रूई से साफ कर लें, ताकि लार व थूक साफ हो जाए.
  • खाने के सोडे में आधा नींबू निचोड़ लें.
  • इसका अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें.
  • इस पेस्ट को रूई की सहायता से सारे दांतों में लगाएं और एक मिनट तक छोड़ दीजिए.
  • पानी से कुल्ला कर लें. दांत चमक जाएं.