Tuesday 13 August 2019

यह प्रेमी जोड़ा फिर से हुआ कैमरे में कैद, डिनर डेट पर निकले थे

इस पूरे साल इस कपल को मीडिया ने कई जगहों पर देखा है और अपने कैमरे में कैद किया है। हम बात कर रहें हैं टाइगर और दिशा के जोड़ी की जो यूँ तो अपने रिश्ते पर कभी हामी नहीं भरते है पर उन्हें कई मौको में देर रात तक साथ देखा गया हैं।

Third party image reference

Third party image reference
इस बार इस कपल को मुंबई के बांद्रा रेस्टोरेंट से निकलते हुए देखा गया था पर बाकी मौको की अपेक्षा इस बार दोनों काफी बोल्ड लग रहे थे और कैमरे को देख कर भाग नहीं रहे थे। इस बार भी इस जोड़ी को देर रात स्पॉट किया गया था और दोनों ही काफी खूबसूरत नज़र आ रहे थे। टाइगर ने इस डेट के लिए सफ़ेद शर्ट और जीन्स पहन रखी थी साथ ही उन्होंने पीले रंग के जुटे पहन रखे थे जो उनके लुक को प्रकाशित कर रही थी।

Third party image reference

Third party image reference
बात हम दिशा की करें तो दिशा हर बार की तरह इस बार भी कमाल लग रहीं थीं। दिशा ने आइस ब्लू कलर की ड्रेस पहन रखी थी और उसके साथ उन्होंने सफ़ेद स्नीकर्स पहन रखे थे जो उन्हें काफी ग्लैमरस लुक दे रहा था। आपको बता दें की इस जोड़ी को इस साल कई बार साथ में देखा गया है और दोनों काफी लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहें है।

Third party image reference

Third party image reference
टाइगर की मूवी वॉर का टीज़र हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया था जो आते ही यूट्यूब पर छा गया था और उसे काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। फिल्म यश राज बैनर के तले बनाई गयी है और इस फिल्म में टाइगर ह्रितिक रोशन के साथ अदाकारी करते नज़र आएँगे जिनकी सुपर 30 हाल ही में रिलीज़ हुई है और ह्रितिक उसमें अलग ही अंदाज़ में नज़र आ रहें है। उसके साथ साथ टाइगर बाघी 3 में श्रद्धा के साथ नज़र आएँगे।

Third party image reference

Third party image reference
वहीँ दिशा आदित्य रॉय कपूर के साथ 2020 में आने वाली फिल्म मलंग में दिखेंगी। आखिरी बार दिशा को फिल्म भारत में सलमान खान के साथ देखा गया था।

Third party image reference

Third party image reference
तो दोस्तों उम्मीद करते है की जानकारी लाभदायक रही होगी। ऐसी ही मज़ेदार खबरों के लिए हमे फॉलो करते रहें।