Sunday 25 August 2019

प्याज के रस से डैंड्रफ जङ से हो जाएगा खत्म

प्याज के रस से डैंड्रफ जङ से हो जाएगा खत्म credit: third party image reference
नमस्ते दोस्तो आपका स्वागत है रूसी जिसे डैंड्रफ भी कहते है।
रूसी सर्दी के मौसम मे ज्यादा होती है जिससे हमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है जैसे बालों का झड़ना, टूटना और साथ ही बाल चिपचिपे भी हो जाते है और साथ ही सिर में जलन, खुजली भी होती है।
आपको मार्केट मे कई प्रकार के प्रोडक्ट मिल जाते है जो डैंड्रफ को दूर करने का दावा करते है लेकिन होता कुछ नहीं है।
credit: third party image reference
अगर डैंड्रफ को जङ से खत्म करना चाहते है तो इसके लिए आप घरेलू नुस्खे ही अपनाये क्योंकि घरेलू नुस्खे प्राकृतिक होने के कारण फायदा भी देते है और इससे किसी भी प्रकार का कोई हानिकारक प्रभाव भी नही होता।
आप इनमें से कोई भी एक नुस्खा अपना सकते है आपको यह उपाय हफ्ते मे 2 बार जरूर करे क्योंकि इससे डेंड्रफ बनने की प्रक्रिया रूक जाती है जिससे डेंड्रफ हमेंशा के लिए ख़त्म हो जाएगा।
credit: third party image reference
1) सबसे पहले प्याज का रस निकाल लिजिए और अब इसमें एक चम्मच शहद में मिलाकर सिर की त्वचा मे लगायें।
अब इसे 20 मिनट तक सिर पर लगा रहने दें और फिर धो लें।
यह उपाय डैंड्रफ के साथ त्वचा सम्बंधित सभी प्रकार के संक्रमण को भी खत्म करेगा।
2) प्याज के रस मे एलोवेरा मिलाकर सिर मे 20 मिनट तक लगाकर रखे।
 ऐसा करने से डैंड्रफ, खुजली बालो का झड़ना, टूटना भी रूक जाता है।
एलोवेरा मे एंटीबायोटिक गुण होता है जो डेंड्रफ के बनने को रोककर बालो को मजबूत बनाता है।
3) प्याज के रस मे नींबू का रस मिलाकर सिर मे लगाने से भी डैंड्रफ जङ से खत्म हो जाता है।
आप चाहे तो नारियल के तेल मे भी प्याज का रस मिलाकर सिर मे लगा सकते है।