Friday 30 August 2019

भांग के कुछ अचूक व लाभदायक गुण जो आपको आश्चर्यचकित कर देगा

भांग में दो प्रकार के पौधे पाए जाते हैं एक नर्मदा और एक मादा पौधा भांग के नर पौधे के पत्ते और फल को सुखाकर भांग को तैयार किया जाता है। भांग को अगर दूध के साथ मिलाकर पिया जाए तो यह शरीर के लिए सिर्फ लाभदायक ही नहीं होता बल्कि यह शरीर को तेज प्रदान करता है।

Third party image reference
अगर भांग को जल के साथ पीसकर छानकर पीने से आपको असिर्ण रोग से छुटकारा मिलता है जो एक बहुत ही हानिकारक रोग है। भांग को अगर गाय के घी के साथ मिलाकर पिया जाए तो यह वाक्-चातुर्यता को बढ़ावा देता है अर्थात या हमें बात करने की कला को और ज्यादा विकसित करता है।
भांग के साथ गुड़ मिलाकर सेवन करने से अम्ल पित्त का क्षय होता है साथ ही साथ शूल पीड़ा को दूर करने बीकर में भी कारगर साबित होता है। सावन महीने में शिवलिंग के सामने भांग को पीने से शारीरिक क्षमता में वृद्धि होती है। ऐसा एक शक्ति स्वरुप में शिवजी के ऊपर लिखी किताब में बताया गया है।