Sunday 11 August 2019

पहले पति से तलाक हुआ था इस एक्ट्रेस का, दूसरे पति के लिए अपनाया इस्लाम!

दीपिका कक्कड़ बिग बॉस 12 की विजेता थी.उन्होंने ससुराल सिमर का टीवी सीरियल घर घर पहचान बनाई है. यह एक मशहूर अभिनेत्री है, इनकी लव स्टोरी कमाल की है.

Third party image reference
ऐसी रही दीपिका कक्कड़ की लव लाइफ
साल 2009 में दीपिका ने अपने को-स्टार रौनक सैमसन से विवाह किया था. 6 साल तक साथ रहने के बाद उन्होंने 2015 में तलाक ले लिया. फिर उनकी मुलाकात ससुराल सिमर का के को-स्टार शोएब मलिक से हुई. उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और उन्होंने 22 फरवरी 2018 को शादी कर लिया.

Third party image reference
धर्म परिवर्तन के बाद इस एक्ट्रेस ने बदल ली नाम
दीपिका कक्कड़ के लिए प्यार का सफर आसान नहीं था. उन्होंने शादी करने के लिए अपने नाम और धर्म बदले. दीपिका कक्कड़ के नाम से मशहूर इस एक्ट्रेस ने इस्लाम धर्म ने अपनाया और उन्होंने अपना नाम बदलकर फैजा रख लिया. 22 फरवरी 2018 को उन्होंने मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी की थी.

Third party image reference
खैर दीपिका कक्कड़ उर्फ फैजा टीवी की एक टॉप अभिनेत्री है. फिलहाल वह करण सिंह ग्रोवर के साथ स्टार प्लस पर आने वाली सीरियल कहां हम कहां तुम में काम कर रही है. दीपिका और शोएब एक खूबसूरत जोड़ी है. उन्हें आए दिन एक साथ देखा जाता है.