दोस्तों आप सभी का फिर से स्वागत है। आज हम बात कर रहे है साउथ फिल्मों के महानायक प्रभास के बारेमे। बाहुबली फ़िल्म के बाद अभिनेता प्रभास को आज कौन नही जानता, इस फ़िल्म के ब्लॉतबस्टर होने के बाद जैसे के प्रभास की किस्मत ही बदल गए। इनके पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो, बाहुबली फ़िल्म के बाद इन्हें 6000 से भी ज्यादा शादी के रिश्ते आ गए। आज हर लड़की प्रभास के जैसा ही जीवन साथी पाने का सपना देखती है।
बाहुबली फ़िल्म ब्लॉतबस्टर होने के बाद साउथ फिल्मों की सभी हीरोइन आज प्रभास के साथ काम करने का सोचती है। साउथ के साथ साथ बॉलीवुड की भी बहुत सारी हीरोइन आज प्रभास के साथ फिल्मों में काम करना चाहती है। लेकिन अगर बात करे कि प्रभास किसके साथ काम करना चाहते है, तो वो बॉलीवुड की मात्र एक हीरोइन है जिनके साथ काम करना चाहते है।
प्रभास का मानना है कि बॉलीवुड में सिर्फ एक ही हीरोइन है जो सबसे ज्यादा खूबसूरत है। जिनके साथ आज प्रभास बॉलीवुड की फ़िल्म में काम करना चाहते है। जी है अगर मौका मिलेगा तो वो बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर हीरोइन दीपिका पादुकोण के साथ काम करना चाहते है। प्रभास के इस बयान को सुन के यही लगता है कि ये दीपिका पादुकोण को बहुत ही ज्यादा पसंद करते है।
दोस्तों अगर बॉलीवुड की ये सबसे ज्यादा हॉट और खूबसूरत हीरोइन दीपिका पादुकोण औए साउथ के माह नायक प्रभास एक साथ फ़िल्म में काम करे तो फ़िल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ सकती है। आप का क्या विचार है हमे Comment कर के जरूर बताएं। आप के लिए कमेंट बॉक्स खुला रक्खा गया है।