Saturday 24 August 2019

फिटनेस को लेकर सीरियस रहना कोई इस बॉलीवुड मॉडल से सीखें

हाल ही में बॉलीवुड की दुनिया की सबसे ज्यादा फैमस ग्लैमर अन्वेषी जैन इन दिनों भारत की सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाली मॉडल फिर एक बार लोगों के बीच चर्चा में हैं, लेकिन इस बार अन्वेषी अपने बोल्ड अंदाज को लेकर नहीं बल्कि अपने पुराने स्कूल के दिनों की याद को ताजा करते हुए दिख रही है।





स्कूल की ड्रेस पहने नजर आई इंदौर की मॉडल अन्वेषी जैन, दिखा बेहद अलग स्टाइल


अन्वेषी स्कूल ड्रेस में





अन्वेषी ने हाल ही में अपने लुक को बदल लिया है और बेहद ही आकर्षक स्कूल गर्ल बन गई है। दरसअल हाल ही में अन्वेषी जैन ने अपना स्कूल की ड्रेस में फोटोशूट करवाया है जिसमें वे बेहद ही आकर्षक लग रही है। इसके लिए इन्होंने एक मिनी स्कर्ट और साथ में व्हाइट कलर की शर्ट वियर की है और साथ ही बेहद ही खूबसूरत बालों का स्टाइल बनाया है।





हम आपको बता दें कि अन्वेषी एक बेहद फैमस मॉडल, फैशन जज, होस्ट और बिजनेस विमेन है। ये मुख्य रूप से मध्य प्रदेश के खजुराहो की रहने वाली है, लेकिन अपनी ग्रेजुएशन के सिलसिले में ये भोपाल आ गई। बाद में इनका मन पडाई में नहीं लगा। क्योंकि ये हमेशा से फैशन और मॉडलिंग की फिल्ड में कुछ करना चाहती थी, इसलिए अपने परिवार और पढ़ाई छोड़ इंदौर आ गई और यहीं रहते हुए फैशन और मॉडलिंग की बारीकियों को सीखा।



फिटनेस को लेकर सीरियस





अन्वेषी समझ चुकी थी कि एक बेहतर मॉडल बनने के लिए फिजिकली फिट रहना जरूरी है और इसी के साथ इन्होने अपने दिन के 2-3 घंटे जीम में बिताना शुरू कर दिए। फिलहाल ये मुंबई में रहती है और कई तरह के ब्रांड और बड़ी बड़ी दिग्गज कम्पनियों के लिए प्रचार करती है।