Sunday 25 August 2019

देहांत के समय प्रेग्नेंट थी ये खूबसूरत बॉलीवुड अभिनेत्री, तस्वीरें देखना न भूलें


आपको बता दें कि बॉलीवुड के महानायक 'अमिताभ बच्चन' की साल 1999 में रिलीज़ हुई फ़िल्म 'सूर्यवंशम' टीवी पर सबसे ज्यादा दिखाई जाने वाली फ़िल्मों में से एक हैं |लेकिन आज हम बात कर रहे हैं इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस 'सौंदर्या' की मौत के बारे में |


आपको बता दें कि उस समय अभिनेत्री सौंदर्या केवल 31 साल की थीं और साउथ की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में एक थीं |इस फ़िल्म को करने के 5 साल बाद सौंदर्या का एक प्लेन हादसे में देहांत हो गया था |आपको ये जानकर बहुत दुःख होगा की सौंदर्या उस समय प्रेग्नेंट थीं |इस प्लेन हादसे में सौंदर्या के साथ उनके भाई का भी मौत हो गया था |


कई दिनों तक लगातार उनकी डेड बॉडी को खोजने की कोशिश की गई थीं |लेकिन उनकी डेड बॉडी भी पुलिस को नहीं मिली थीं |आपको बता दें कि फ़िल्म 'सूर्यवंशम' सौंदर्या के करियर की एक मात्र हिंदी फिल्म थीं, मुख्य रूप से वो केवल तेलुगु फिल्मों में ही काम करती थीं |